Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET : Govt Job from UGC NET score marks power grid PGCIL vacancy officer trainee recruitment

UGC NET : यूजीसी नेट स्कोर से मिल रही सरकारी नौकरी, PGCIL में 73 पदों पर भर्ती, सैलरी 21 लाख

  • पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने ऑफिसर ट्रेनी के 73 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में चयन यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा के आधार पर होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Dec 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on

अब गेट परीक्षा की तरह यूजीसी नेट परीक्षा के स्कोर से भी सरकारी नौकरी मिला करेगी। इसकी शुरुआत हो चुकी है। पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने ऑफिसर ट्रेनी के 73 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में चयन यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा के आधार पर होगा। अलग से कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। जो भी युवा इस भर्ती में हिस्सा लेना चाहते हैं उन्हें यूजीसी नेट दिसंबर 2024 और पीजीसीआईएल भर्ती दोनों के लिए आवेदन करना होगा। पीजीसीआईएल भर्ती के लिए powergrid.in पर जाकर 4 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं यूजीसी नेट दिसंबर सत्र के आवेदन भी 19 नवंबर 2024 से जारी हैं। ugcnet.nta.ac.in पर जाकर यूजीसी नेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 है।

पॉवर ग्रिड में किन पदों पर होगी भर्ती

पॉवर ग्रिड में यूजीसी नेट स्कोर से एनवायरनमेंट मैनेजमेंट, सोशल मैनेजमेंट , एचआर व पीआर विषय में ऑफिसर ट्रेनी की भर्ती की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल

पॉवरग्रिड

ऑफिसर ट्रेनी (एनवायरनमेंट मैनेजमेंट): 14 पद

ऑफिसर ट्रेनी (सोशल मैनेजमेंट): 15 पद

ऑफिसर ट्रेनी (एचआर): 35 पद

ऑफिसर ट्रेनी (पीआर): 7 पद

सीटीयूआईएल (CTUIL)

ऑफिसर ट्रेनी (एचआर ): 2 पद

अधिकतम आयु सीमा - 28 वर्ष। आयु की गणना 24 दिसंबर 2024 से होगी।

योग्यता-

ऑफिसर ट्रेनी (एनवायरनमेंट मैनेजमेंट): मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के साथ पर्यावरण विज्ञान/प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन/पर्यावरण इंजीनियरिंग में दो वर्षीय पूर्णकालिक मास्टर डिग्री या समकक्ष।

ऑफिसर ट्रेनी (सोशल मैनेजमेंट): मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के साथ सामाजिक कार्य में दो वर्षीय पूर्णकालिक मास्टर डिग्री।

ऑफिसर ट्रेनी (एचआर): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ मानव संसाधन/कार्मिक प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/सामाजिक कार्य (कार्मिक प्रबंधन एवं औद्योगिक संबंध में विशेषज्ञता के साथ) मानव संसाधन प्रबंधन एवं श्रम संबंध/श्रम एवं समाज कल्याण में दो वर्षीय पूर्णकालिक स्नातकोत्तर उपाधि/डिप्लोमा/एमबीए।

ऑफिसर ट्रेनी (पीआर): मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ मास कम्युनिकेशन/पब्लिक रिलेशन्स/पत्रकारिता में पूर्णकालिक पीजी डिग्री या डिप्लोमा के साथ स्नातक।

यूजीसी नेट स्कोर संबंधी योग्यता

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में किस पद के लिए कौन सा पेपर पास होना चाहिए

ऑफिसर ट्रेनी (एचआर): लेबर वेलफेयर/पर्सोनेल मैनेजमेंट / इंडस्ट्रियल रिलेशंस / लेबर एंड सोशल वेलफेयर / एचआर मैनेजमेंट पेपर (पेपर कोड 55)

ऑफिसर ट्रेनी (पर्यावरण प्रबंधन): एनवायरमेंट साइंस (पेपर कोड 89)

ऑफिसर ट्रेनी(सामाजिक प्रबंधन): सोशल वर्क (पेपर कोड 10)

ऑफिसर ट्रेनी (पीआर): जनसंचार एवं पत्रकारिता (पेपर कोड 63)

चयन कैसे होगा

यूजीसी नेट स्कोर, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, बेहेवियरल असेसमेंट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू व प्री एम्पलॉयमेंट मेडिकल एग्जामिनेशन

- यूजीसी नेट स्कोर को फाइनल मेरिट में 85 फीसदी वेटेज दिया जाएगा।

- ग्रुप डिस्कशन को 3 फीसदी वेटेज दिया जाएगा।

- पर्सनल इंटरव्यू को 12 फीसदी वेटेज दिया जाएगा।

कृपया ध्यान दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए केवल यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का स्कोर ही मान्य है। पिछला यूजीसी नेट स्कोर मान्य नहीं है।

ध्यान रहें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में क्वालिफाइंग अंक यूजीसी नेट कराने वाले प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार होंगे।

ये भी पढ़ें:यूजीसी नेट के आवेदन शुरू, क्या हुए बदलाव, कब होगी परीक्षा, खास बातें

सैलरी कितनी होगी

- ट्रेनिंग के दौरान मूल वेतन का 12% आईडीए, एचआरए और भत्ते के साथ बेसिक पे 40,000/- होगा।

- ऑफिसर ई-2 लेवल , एग्जीक्यूटिव कैडर

- अनुमानित सीटीसी - ट्रेनिंग में - 10.70 लाख सालाना

- ट्रेनिंग के बाद - 21.40 लाख सालाना

आवेदन फीस- 500 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें