UGC NET Notification 2024: यूजीसी नेट के आवेदन शुरू, क्या हुए बदलाव, कब होगी परीक्षा, पढ़ें खास बातें
- UGC NET 2024: एनटीए ने यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 सत्र (यूजीसी नेट दिसंबर 2024) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। ugcnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
UGC NET Notification 2024: एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 सत्र (यूजीसी नेट दिसंबर 2024) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसी के साथ यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी 19 नवंबर से शुरू हो गई है। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 है। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन मोड (सीबीटी) में होगा। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 है। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 12 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 के बीच कर सकेंगे। आपको बता दें कि देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप (जेआरएफ) व असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और पीएचडी में प्रवेश के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। पहले यह परीक्षा साल में दो बार जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता के लिए होती थी लेकिन जून 2024 यूजीसी नेट सत्र से पीएचडी डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए भी इसके स्कोर का इस्तेमाल होने लगा है।
बदलाव
इस बार यूजीसी नेट परीक्षा में दो नए विषय जोड़े गए हैं- डिजास्टर मैनेजमेंट और आयुर्वेद बायोलॉजी। यानी इस बार यूजीसी नेट परीक्षा 83 की बजाय 85 विषयों में होगी।
योग्यता
- यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55 फीसदी अंक हो। (ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के मामले में 50 फीसदी अंक) या
- चार वर्षीय स्नातक वाले विद्यार्थी भी नेट दे सकते हैं। चार-वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम वाले उम्मीदवारों को उस विषय में उपस्थित होने की अनुमति है जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं, चाहे उन्होंने जिस भी विषय में चार-वर्षीय स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। या
- चार साल या आठ सेमेस्टर के स्नातक डिग्री कार्यक्रम में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड प्राप्त होना चाहिए।
(योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें)
आयु सीमा
- जेआरएफ - अधिकतम 30 वर्ष। आरक्षित श्रेणियों जैसे एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल, पीडब्ल्यूडी और महिला आवेदकों को 5 वर्ष तक की छूट दी जाती है।
- असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता व पीएचडी एंट्रेंस के लिए - कोई आयु सीमा नहीं
यूजीसी नेट परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर इन तीन कैटेगरी में विद्यार्थियों को बांटा जाएगा। निम्न 3 कैटेगरी में पात्र होंगे यूजीसी नेट छात्र-
कैटेगरी 1 में वे उम्मीदवार होंगे जो पीएचडी में एडमिशन, जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति तीनों के लिए पात्र होंगे।
कैटेगरी 2 में वे उम्मीदवार होंगे जो पीएचडी में एडमिशन और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।
कैटेगरी 3 में जो उम्मीदवार होंगे वे सिर्फ पीएचडी में दाखिले के लिए पात्र होंगे।
आवेदन फीस
जनरल - 1150 रुपये
ईडब्ल्यूएस व ओबीसी एनसीएल - 600 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग - 325 रुपये
पेपर की अवधि - 180 मिनट (03 घंटे) पेपर 1 और पेपर 2 के बीच कोई ब्रेक नहीं मिलेगा। पेपर 1 (सेक्शन I) और पेपर 2 (सेक्शन II) को मिलाकर 3 घंटे की अवधि का पूरा पेपर बनेगा।
पैटर्न
पेपर-1 में 100 अंकों के 50 प्रश्न होंगे। ये प्रश्न उम्मीदवार की शिक्षण/शोध योग्यता का आकलन करेंगे। इसे मुख्य रूप से उम्मीदवार की तर्क क्षमता, पढ़ने की समझ, भिन्न सोच और सामान्य जागरूकता का परीक्षण करने के लिए डिजाइन किया जाएगा। जबकी पेपर 2 में 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे जो उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से होंगे।
न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स
अनारक्षित श्रेणी - 40 प्रतिशत
आरक्षित श्रेणी - 35 प्रतिशत
यूजीसी नेट में उम्मीदवारों को हर पेपर में अलग-अलग पास होना होता है। पेपर 1 में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होते हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक प्राप्त करने होते हैं।
कैटेगरी 2 और 3 में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को पीएचडी में एडमिशन के लिए टेस्ट स्कोर में 70 नंबर का वेटेज और इंटरव्यू में 30 नंबर वेटेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।