Hindi Newsकरियर न्यूज़top 5 banking recruitment exams in India including SBI PO BPS PO IBPS Clerk RBI Grade B RRB Officer sarkari naukari

बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं, तो ये हैं टॉप 5 बैंकिंग भर्ती एग्जाम

  • आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क एंड ऑफिस असिस्टेंट आदि परीक्षाओं के बारे में आपको जानना चाहिए। यहां संक्षेप में जानें इन भर्ती परीक्षाओं के बारे में

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 12:59 PM
share Share
Follow Us on

जॉब सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड बैंकिंग सेक्टर की रहती है। बैंकिग की तैयारी करने वाले उम्मीदवारं को सबसे पहले इन टॉप 5 भर्ती एग्जाम के बारे में जानना चाहिए। यहां देखें आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क एंड ऑफिस असिस्टेंट आदि परीक्षाओं के बारे में आपको जानना चाहिए। यहां संक्षेप में जानें इन भर्ती परीक्षाओं के बारे में

आईबीपीएस पीओ (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन पीओ)

आईबीपीएस पीओ (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन पीओ) देश भर की पब्लिक सेक्टर बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए डिजाइन किया गया है। यह एग्जाम बहुत ज्यादा डिमांड में है और हर साल लाखों उम्मीदवार इसके लिए तैयारी करते हैं। इस एग्जाम में उम्मीदवार की रीजनिंग, क्वांटेटिव एटीट्यूड, इंगलिश भाषा, जनरल अवेयरनेस आदि की एबिलिटी का टेस्ट किया जाता है।प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने से पहले उम्मीदवारों को एक स्ट्रक्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम करना पड़ता है। इस जॉब में अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है। इस एग्जाम से जुड़ी जानकारी के लिए आप ibps.in आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

2.आईबीपीएस क्लर्क
आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम क्लेरिकल स्टाफ की मल्टीपल बैकों में भर्ती करता है। इसमें प्रीलिम्स और मेन एग्जाम दोनों होते हैं, जिनमें उम्मीजवारों की न्यूमेरिकल एबिलिटीज, रीजनिंग, कंम्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस आदि की परख की जाती है। आपको बता दें कि बैंकिग ऑप्रेशंस में क्लर्क की एक बड़ी भूमिका होती है। इस एग्जाम से जुड़ी जानकारी के लिए आप ibps.in आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

3.आईबीपीएस आरआरबी एग्जाम
आईबीपीएस आरआरबी एग्जाम स्केल,I, II, और III ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। इसके अलावा देशभर में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में भर्ती भी इसी बैंक से की जाती है। इस एग्जाम में उम्मीदवार की रीजनिंग, क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयनेस और भाषा के साथ कंप्यूटर नॉलेज का टेस्ट लेती है।इस एग्जाम से जुड़ी जानकारी के लिए आप ibps.in आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

4. SBI PO (स्टेट बैंक पीओ ऑफिसर)
एसबीआई पीओ एग्जाम भारत में सबसे टॉप के बैंकिंग एग्जाम में से एक है। यह भारतीय स्टेट बैंक और उसके एसोसिएट्स बैंकों के लिए ऑफिसर्स की भर्ती करता है। इस जॉब में बढ़िया सैलरी पैकेज और एक्सीलेंट करियर ग्रोथ की संभावनाए देता है। इस भर्ती में प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू स्टेज होता है। इस एग्जाम से जुड़ी जानकारी के लिए आप sbi.co.in आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

5. SBI SO (स्पेशलिस्ट ऑफिसर)
एसबीआई एसओ एग्जाम आईटी, एचआर कानून, मार्केंटिंग और फाइनेंस सहित भारतीय स्टेट बैंक के अलग-अलग डिपार्टमेंट में स्पेशलिस्ट की भर्ती करता है। एग्जाम पैटर्न विशेषज्ञता के आधार पर अलग होता है, और इसमें अक्सर स्पेशलिस्ट के रोल के लिए प्रोफेशनल नॉलेज मायने रखती है।

ये भी पढ़ें:600 पदों पर एसबीआई पीओ भर्ती का आवेदन का लिंक खुला, जानें अहम तिथियां
ये भी पढ़ें:SBI: स्टेट बैंक में 600 प्रोबेशनरी अधिकारी पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता
ये भी पढ़ें:13735 पदों पर एसबीआई क्लर्क भर्ती के आवेदन शुरू, Direct Link
ये भी पढ़ें:एक साल में 510% उछला यह मल्टीबैगर स्टॉक, कंपनी ने बांटे हैं 5 बोनस शेयर

इसके अलावा एसबीआई क्लर्क भर्ती भी आयोजित की जाती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप sbi.co.in पर क्लिक कर देखें। इसके अलावा एक एग्जाम आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसप की भर्ती रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया करती है। इस भर्ती के लिए जरिए ऑफिसर बैंक में नियुक्त किए जाते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए opportunities.rbi.org.in चेक करें। नाबार्ड ग्रेड ए और बी ऑफिसर की भर्ती राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक करता है। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए nabard.org पर जाएं। आरबीआई असिस्टेंट एग्जाम के जरिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क स्टाफ की भर्ती करता है। इस टेस्ट में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट, जनरल अवेयरनेस और इंगलिश लैंग्वेज समेत कई चीजों का टेस्ट लेता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप opportunities.rbi.org.in देख सकते हैं। IBPS भी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती करता है। आपको बता दें कि इसके जरिए पब्लिक सेक्टर बैंकों में आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, एचआर पर्सनल ऑफिसर, लॉ ऑफिसप, मार्केंटिंग ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी की भी भर्ती करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें