टॉप के 3 गैर बिजनेस स्कूल जो कैट स्कोर पर करते हैं एडमिशन
साल 2024 के कैट का रिजल्ट 19 दिसंबर को जारी हुआ है। इसमें 14 उम्मीदवारों के 100 पर्सेंटाइल आए हैं। इस साल आईआईएल कलकत्ता ने कैट का आयोजन किया था। इस साल कैट एग्जाम 170 केंद्रों में आयोजित किया गया था।
भारत में मैनेजमेंट फील्ड में जाने के इच्छुक उम्मीदवार CAT एग्जाम देते हैं।भारत में MBA एंट्रेंस के लिए सबसे अधिक डिमांड वाला एंट्रेंस एग्जाम है। यह 21 IIM सहित पूरे भारत में 100 से अधिक मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन दिलाता है।साल 2024 के कैट का रिजल्ट 19 दिसंबर को जारी हुआ है। इसमें 14 उम्मीदवारों के 100 पर्सेंटाइल आए हैं। इस साल आईआईएल कलकत्ता ने कैट का आयोजन किया था। इस साल कैट एग्जाम 170 केंद्रों में आयोजित किया गया था।
इस साल 14 उम्मीदवारों के 100 पर्सेंटाइल आए हैं, जिनमें 1 छात्रा और 13 छात्र शामिल हैं। । वहीं 29 उम्मीदवारों को 99.99 और 30 उम्मीदवारों को 99.98 पर्सेंटाइल मिला है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। आपको बता दें कि इसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र के उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इसके बाद तेलंगाना के 2 आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, केरल और एमपी और ओडिशा और यूपी के एक-एक उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है।
आपको बता दें कि कैट एक एग्जाम नहीं बल्कि एक यह इंडिया के बड़े बिजनेस स्कूलों में एडमिशन का रास्ता खोलता है, जो अच्छे रैंक वालों के लिए दरवाजे खोलते हैं। CAT के अलावा भी कई अन्य ऐसी परीक्षाएं हैं जिन्हें छात्र दे सकते हैं। भारत में टॉप के 3 गैर आईआईएम बिजनेस स्कूल जो कैट स्कोर को स्वीकार करते हैं यहां जानें इनकी अपेक्षित कैट कट ऑफ और इन इंस्टीट्यूट के बारे में
IIRF 2024 रैंकिंग के अनुसार, IIM इकोसिस्टम के बाहर कई बिजनेस स्कूल अपनी एक्सीलेंस के लिए पहचाने जाते हैं। इन इंस्टीट्यूट में कैट कट-ऑफ के जरिए एडमिशन मिलता है। इनका फीस स्ट्रक्चर और प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी अच्छा होता है।
FMS - फैकल्टी ऑफ मैनेडमेंट स्टडी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
एफएमएस दिल्ली अपने अनमैच रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट के लिए (आरओआई) के लिए फेमस है। एफएमएस के लिए कैट 2024 कट-ऑफ लगभग 98.54 प्रतिशत होने की उम्मीद है।
आईआईएफटी दिल्ली - भारतीय विदेश व्यापार संस्थान, नई दिल्ली
आईआईएफटी दिल्ली को इंटरनेशनल बिजनेस में अपनी एक्सपर्टीज के लिए मनाया जाता है। संस्थान मजबूत प्लेसमेंट आंकड़ों द्वारा ग्रेजुएट तैयार करता है जो वर्ल्ड लेवल पर अच्छी पर्फोर्मेंस देता है।
आईआईटी बॉम्बे (SJMSOM), मुंबई
यह भी एमबीए प्रोग्राम ऑफर करते हैं और इसके लिए कैट का स्कोर मान्य है। अगर आपकी कैट में 97.5 पर्सेंटाइल आईहै तो आप इस इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं।
डीएमएस आईआईटी दिल्ली
डीएमएस आईआईटी दिल्ली भी एक बिजनेस स्कूल है, जिसमें टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट एक्सपर्टीज है। यह भी कैट के स्कोर पर एडमिशन देता है। इसका पर्सेंटाइल 98.04 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।