Hindi Newsकरियर न्यूज़THE World Reputation Ranking 2025: IISc most prestigious institute in India IIT Delhi and Bombay rank

IISc भारत में सबसे प्रतिष्ठित संस्थान, पर रैंकिंग पिछड़ी; जानें IIT दिल्ली व बॉम्बे किस पायदान पर

  • टीएचई की ओर से जारी वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 के अनुसार भारतीय विज्ञान संस्थान(आईआईएससी) बेंगलुरु भारत में सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है। इस सूची में भारत के चार संस्थान हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, एजेंसीThu, 20 Feb 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
IISc भारत में सबसे प्रतिष्ठित संस्थान, पर रैंकिंग पिछड़ी; जानें IIT दिल्ली व बॉम्बे किस पायदान पर

टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) की ओर से जारी वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 के अनुसार भारतीय विज्ञान संस्थान(आईआईएससी) बेंगलुरु भारत में सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है। इस सूची में भारत के चार संस्थान हैं। अन्य संस्थानों में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास और शिक्षा ओ अनुसंधान शामिल है। हालांकि 2023 की रैंकिंग से तुलना करें तो सभी संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट आई है।

हार्वर्ड लगातार 14वें साल नंबर एक

हार्वर्ड विश्वविद्यालय लगातार 14वें साल रैंकिंग में नंबर एक पर बना हुआ है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआई)संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। इस रैंकिंग में संयुक्त राज्य अमेरिका के विश्वविद्यालयों ने शीर्ष रैंकिंग में सबसे अधिक जगह बनाई है। शीर्ष 10 में छह संस्थान अमेरिका से ही हैं। चीन में सिंघुआ विश्वविद्यालय आठवें स्थान पर है। एलएमयू म्यूनिख, केयू ल्यूवेन, सोरबोन विश्वविद्यालय, मेलबर्न विश्वविद्यालय, हांगकांग विश्वविद्यालय और मैनचेस्टर विश्वविद्यालय सभी शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों में शामिल हैं।

2023 से रैंकिग में गिरावट

2023 में टीएचई की ओर से जारी की गई रैंकिंग की तुलना में सभी भारतीय संस्थानों की रैंकिंग पिछड़ी है। आईआईएससी 2023 में 101-125 रैंक पर था, जबकि इस साल 201-300 रैंक पर है। आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास इस साल 201-300वें रैंक पर हैं, जबकि 2023 में आईआईटी दिल्ली 151-175 और मद्रास 176-200वें रैंक पर थे। शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान इस वर्ष नया संस्थान है, जो आईआईटी दिल्ली और मद्रास के साथ 201-300वें रैंक पर है। आईआईटी बॉम्बे इस बार रैंकिंग से बाहर हो गया है, 2023 में 151-175 की रैंकिंग पर था।

भारत के संस्थानों की रैंकिंग

संस्थान 2025 2023

आईआईएससी 201-300 101-125

आईआईटी दिल्ली 201-300 151-175

आईआईटी मद्रास 201-300 176-200

शिक्षा 'ओ' अनुसंधान 201-300 ---

आईआईटी बॉम्बे --- 151-175

ये भी पढ़ें:टॉप 10 वर्ल्ड इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट,टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग 2025 के अनुसार
ये भी पढ़ें:QS MBA Ranking 2024: IIM बैंगलुरू बना भारत का टॉप MBA इंस्टीट्यूट
ये भी पढ़ें:THE World University Ranking 2025: ये हैं यूएसए की टॉप 5 यूनिवर्सिटी

क्या है टाइम्स हायर एजुकेशल रैंकिंग

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 दुनियाभर में शीर्ष विश्वविद्यालयों की रैंकिंग है। इस साल 38 देशों के 300 संस्थानों की रैंकिंग की गई है। छह पैरामीटर पर संस्थानों की रैंकिंग की जाती है। रिसर्च, शिक्षण, रिसर्च की तुलना, टीचिंग की तुलना, अनुसंधान तथा शिक्षण की विविधता। इस साल की रैंकिंग में दुनियाभर के 55 हजार से अधिक विद्वानों की प्रतिक्रियाएं शामिल हैं।

10 नए देश रैंकिंग में शामिल

इस बार की रैंकिंग में 10 नए देशों के शिक्षण संस्थान शामिल हुए हैं। इसमें मलेशिया और पोलैंड भी शामिल हैं। उप-सहारा अफ्रीका को 2022 के बाद पहली बार शैक्षणिक प्रतिष्ठा के लिए मान्यता दी गई है। चार नए देश - चिली, मलेशिया, पोलैंड और पुर्तगाल ने भी रैंकिंग में शुरुआत की है।

रैंकिंग में शामिल दुनिया के टॉप-10 प्रतिष्ठित संस्थान

रैंक शिक्षण संस्थान देश

1 हार्वर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका

2 मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमेरिका

2 यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड यूके

4 स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका

4 यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज यूके

6 यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले अमेरिका

7 प्रिंसटन यूनिवर्सिटी अमेरिका

8 सिंघुआ यूनिवर्सिटी चीन

9 येल यूनिवर्सिटी अमेरिका

10 यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो जापान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें