Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Teachers Day Wishes: Celebrate 5 September 2024 with top 10 messages shayari photos quotes sms and wishes insta status

Teachers Day Wishes: इन टॉप 10 शायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें शिक्षक दिवस की बधाई

Teachers Day Wishes in Hindi: 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस का उत्सव सभी मनाएंगे। इस दिन को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है। खुशी के इस मौके पर अपने शिक्षकों को बधाई देने के लिए भेजें ये शानदार शुभकामनाएं-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Sep 2024 02:59 AM
share Share

Happy Teachers Day Wishes: हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर का दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है। हर गुरु व विद्यार्थी के लिए यह दिन खास है। इसलिए शिक्षक दिवस के दिन अपने गुरु को भेजें ये बधाई संदेश और बनाएं उनका दिन स्पेशल-

मेरे मार्गदर्शक आप,

मेरे जीवन का प्रकाश आप

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।

लाइफ क्या है वो समझाते हैं,

जब हम हार जाते हैं, तब वही

हमारा साहस भी बढ़ाते हैं,

ऐसे महान इंसान को ही हम,

शिक्षक व गुरु के नाम से पुकारते हैं

शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

जो हमें सिखाए सही-गलत का पाठ

कराए सही रास्तों की पहचान,

देश के उन दिग्गजों को

मेरा शत-शत प्रणाम!

शिक्षक दिवस की बहुत शुभकामनाएं

मुझसे अपना ज्ञान बांटने के लिए आपका धन्यवाद टीचर,

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

happy teachers day

समय और टीचर में

थोड़ा सा फर्क होता है

टीचर सीखा कर परीक्षा लेता है

और वक्त परीक्षा लेकर सिखाता है

शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 

मुझे दिया ज्ञान

मुझे भविष्य के लिए किया तैयार

आपके इस एहसान के लिए

शब्द नहीं बचें आपकी तारीफ के लिए

सभी शिक्षकों को मेरा प्रणाम

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयां

 

मैं आपको बता दूं,

कि गुरु की क्या पहचान है,

इस जहां में जो भी ज्ञान दे,

वो गुरु के ही समान है

शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,

जो करता है अंधेरे को रौशन

जो बनाता है इंसान को इंसान,

ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 

teachers day 2024

गुरु ब्रह्मा,

गुरु विष्णु,

गुरु देवो महेश्वरा,

गुरु साक्षात परम्ब्रम्ह

तस्मय श्री गुरुवनमः

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 

गुरु अपने ज्ञान से व्यक्ति को बेहतर बनाते हैं ,

गुरु जीवन भर में कितना कुछ सिखाते हैं,

क्या इस इस कर्ज को कोई उतार पाएगा

क्योंकि अनमोल खजाना गुरु लुटाते हैं

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 

ज्ञान से बड़ा कोई वरदान नहीं,

गुरू का आशीर्वाद मिलता रहे

इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है

Happy Teacher’s Day

शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें