Hindi Newsकरियर न्यूज़supreme court junior court assistant recruitment jobs sarkari naukri

सर्वोच्च न्यायालय में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

  • सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 241 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
सर्वोच्च न्यायालय में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 241 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है और इसकी अंतिम तिथि 08 मार्च 2025 है।

जूनियर कोर्ट असिस्टेंट, कुल पद 241

योग्यता- किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो। साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रतिमिनट की स्पीड हो। कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा- न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष हो। आयु की गणना 08 मार्च 2025 को आधार मानकर होगी। अधिकतम आयु में आरक्षित वर्गों को छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।

वेतनमान- 35,400 से 72,040 रुपये।

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, टाइपिंग स्पीड टेस्ट, कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट एवं साक्षात्कार के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा।

परीक्षा का प्रारूप- वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इसमें सामान्य अंग्रेजी से 50, सामान्य योग्यता एवं सामान्य ज्ञान से 25-25 प्रश्न होंगे। कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट में 25 प्रश्न होंगे परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। इन दोनों परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को टाइपिंग स्पीड टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (अग्रेजी भाषा) के लिए बुलाया जाएगा। कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट 10 मिनट का होगा। डिस्क्रिप्टिव टेस्ट दो घंटे का होगा। सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

इन केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा- पटना, पूर्णिया, आरा, गया, धनबाद, जमशेदपुर, रांची, दिल्ली-एनसीआर, मेरठ, अलीगढ, लखनऊ, कानपुर, बरेली, गोरखपुर, शिलांग, कोलकाता, उदयपुर, सूरत, चेन्नई आदि।

आवेदन शुल्क- 1000 रुपये। एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये देय होगा। भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया-

- सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट (https//www.sci.gov.in/) पर लॉगइन करें।

-होमपेज पर दिए गए नोटिसेज सेक्शन के अंदर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर Detailed advertisement for recruitment to the post of Junior Court Assistant in the Supreme Court of India नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा। डाउनलोड के लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसे पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

-पिछले पेज पर वापस जाएं और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें। दिए गए लिंक (https//cdn3. digialm.com/EForms/co nfiguredHtml/32912/92214 / Index .html) पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। यहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करें।

-रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर आई एग्री के बॉक्स पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद पिछले पेज पर वापस जाएं। यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।

-दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र में मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारियां एवं शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित कॉलम भरें। अपना जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) सहित मांगे गए अन्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी पीडीएफ/जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में अपलोड करें। प्रिव्यू टैब पर क्लिक कर आवेदन पत्र की जांच कर लें।

-सब्मिट टैब पर क्लिक कर आवेदन सब्मिट करें। पेमेंट गेटवे पर जाकर शुल्क भुगतान करें। इसके बाद प्रिंट बटन पर क्लिक कर आवेदन पत्र का फाइनल प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें