Hindi Newsकरियर न्यूज़Students will fail in class 5th and 8th exams - Ministry of Education

पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र-शिक्षा मंत्रालय

  • शिक्षा मंत्रालय के नए नियम के अनुसार, पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में असफल होने पर फेल किया जा सकता है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, विशेष संवाददाताMon, 23 Dec 2024 05:40 AM
share Share
Follow Us on

शिक्षा मंत्रालय के नए नियम के अनुसार, पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में असफल होने पर फेल किया जा सकता है। दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा का मौका दिया जा सकता है, उसमें भी फेल होने पर छात्र को अगली कक्षा में नहीं भेजा जाएगा। अभी तक आठवीं कक्षा तक फेल करने का प्रावधान नहीं था।

वर्ष 2010-2011 से पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा बंद कर दी गई थी। विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेज दिया जाता था। इससे स्कूली शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट आ गई थी । इसके चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में नतीजे खराब आ रहे थे। राज्य सरकारें इस व्यवस्था को बदलने को लेकर असमंजस की स्थिति में थीं। नई व्यवस्था लागू होने के बाद राज्य चाहें तो परीक्षा करा सकते हैं।

शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इसके संबंध में अधिसूचना जारी की है। इन नियमों का संक्षिप्त नाम ‘निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार संशोधन नियम 2024’ है। यह सरकारी राजपत्र में उनके प्रशासन की तारीख से लागू हो गए हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर छात्र पुनः परीक्षा में भी फेल होता है, तो उन्हें उसी कक्षा में रहने दिया जाएगा। इस दौरान छात्र को सुधारने के लिए शिक्षकों की ओर से खास कोशिश और मार्गदर्शन दिया जाएगा। शिक्षक न केवल छात्र के प्रदर्शन पर ध्यान देंगे, बल्कि उनके माता-पिता को भी समय समय पर मार्गदर्शन देंगे।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर विचार करेगी सरकार
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी के बाद होंगी
ये भी पढ़ें:बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

​​​​​​​इससे पहले, प्रारंभिक शिक्षा के दौरान किसी भी छात्र को कक्षा में रोकने की परमिशन नहीं थी। हालांकि, अब 5वीं और 8वीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर रोकने की परमिशन दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें