VSSC Recruitment 2023: सीधे वॉक-इन-इंटरव्यू से 162 पदों पर भर्ती, देखिए पूरी खबर
विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए के लिए साक्षात्कार करने जा रहा है। इसके लिए योग्य अभ्यर्थी कल यानी 7 अक्टूबर को साक्षात्कार सेंटर पहुंचकर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले
VSSC Apprentice Recruitment 2023: विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC), ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया है। वीएसएससी अप्रेंटिस भर्ती के इस अवसर का लाभ उठाने के इच्छुक 7 अक्टूबर 2023 को सीधे साक्षात्कार के लिए पहुंच सकते हैं। वीएसएससी अप्रेंटिस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट vssc.gov.in पर संबंधित नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
रिक्तियों का ब्योरा: वीएसएससी के इस भर्ती अभियान में कुल 162 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। साक्षात्कार का राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज, कलामसेरी, एर्नाकुलम, केरल में 7 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। साक्षात्कार का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक है। आगे आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तें आगे पढ़ सकते हैं-
रिक्तियों का ब्योरा:
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग: 8 पद
केमिकल इंजीनियरिंग: 25 पद
सिविल इंजीनियरिंग: 8 पद
कंप्यूटर साइंस/इंजीनियरिंग: 15 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 40 पद
उपकरण प्रौद्योगिकी: 6 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 50 पद
कुल - 162 पद
आवेदन योग्यता : जिन अभ्यर्थियों ने किसी राज्य से मान्यता प्राप्त टेक्निकल बोर्ड से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त किया है वे अप्रेंटिसशिप ट्रैनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे आवेदक जिन्होंने 2019 से पहले डिप्लोमा कर लिया है या अभी डिप्लोमा के फाइनल ईयर में हैं वे आवेदन के लिए योग्य नहीं हैं। ऐसे अभ्यर्थी आवेदन न करें।
चयन प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन संबंधित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए वीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।