Hindi Newsकरियर न्यूज़Veer Bahadur Singh Purvanchal University Examination will be done in three shifts

Veer Bahadur Singh Purvanchal University : तीन पालियों में होगी परीक्षा, दो पालियों में होगा मूल्यांकन

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद खुले वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय में परीक्षा संचालन समिति की बैठक को हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि 3 मई को लॉकडाउन खुला और स्थिति सामान्य रही तो...

Pratima Jaiswal एजेंसी , जौनपुरTue, 21 April 2020 01:07 PM
share Share

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद खुले वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय में परीक्षा संचालन समिति की बैठक को हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि 3 मई को लॉकडाउन खुला और स्थिति सामान्य रही तो 15 मई से तीन पालियों में परीक्षा करायी जाएगी। इसके साथ जब जब मूल्यांकन कार्य शुरू कराया जाएगा तो वह भी दो पालियों में होगा। इसके साथ ही कालेजों को निर्देशित किया गया है कि 3 मई को लॉकडाउन खुलने के बाद स्थिति सामान्य होने पर 15 मई तक आंतरिक या वाह्य उपलब्धता के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूर्ण करा लिये जाएं।


आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार को लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय में परीक्षा संचालन समिति की बैठक को हुई। बैठक में सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुए परीक्षा संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक में परीक्षा, मूल्यांकन मुख्य बिंदु रहे। बैठक में यह बात रखी गयी कि यदि तीन मई को लॉकडाउन खुलता है तो 15 मई से तीन पालियों में परीक्षाएं करायी जाएंगी। पहली पाली सुबह सात से 10 बजे, दूसरी पाली सुबह 11 से दोपहर दो बजे और तीसरी पाली सायं तीन से छह बजे होगी। 


परीक्षा संचालन समिति में यह भी निर्णय लिया गया कि जब मूल्यांकन कार्य शुरू कराया जाएगा तो वह भी दो पालियों में होगा जिसमें प्रथम पाली सुबह सात से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो से सात बजे तक होंगी। साथ ही यह भी निदेर्श है कि एक शिक्षक द्वारा एक पाली में 200 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा और यदि वही शिक्षक दोनों पालियों में मूल्यांकन करता है तो सिर्फ 3०० कॉपी का मूल्यांकन कर सकेगा इससे अधिक नहीं। उन्होंने बताया कि बैठक में विरेंद्र विक्रम यादव, मसूद अख्तर, विजय कुमार सिंह, समर बहादुर सिंह, राहुल सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें