Uttarakhand Circle GDS Bharti 2020: भारतीय डाक विभाग में 724 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती, यहों देखें पूरी डिटेल्स
India Post Uttarakhand Circle GDS Bharti 2020: भारतीय डाक विभाग उत्तराखंड सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 724 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवदेन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती...
India Post Uttarakhand Circle GDS Bharti 2020: भारतीय डाक विभाग उत्तराखंड सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 724 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवदेन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती के ब्रांच पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए हैं। चयनित उम्मीदवारों को ब्रांच पोस्ट ऑफिस, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीएस) में नियुक्त किया जाएगा। ग्रामीण डाक सेवक को पोस्मास्ट या असिस्टेंट पोस्टमास्टर द्वारा सौंपे गए कार्य जैसे, स्टैम्प, सैनेटरी बेचना आदिक कार्य करना होगा। आवेदकों को सलाह है कि भर्ती योग्यता व शर्तों के लिए भारतीय डाक विभाग का भर्ती नोटिफिकेशन जरूर दखें।
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 08-06-2020
आवेदन की आखिरी तिथि - 07-07-2020
आयु सीमा- आवेदक को 6 जून 2020 को 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
शैक्षिक योग्यता - 10वीं/12वीं पास हो। लेकिन स्थानीय भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी का भी ज्ञान हो। साथ ही 10वीं मैथ से परीक्षा पास की हो।
वेतमान - चार घंटे के लिए कम से कम 10000 रुपए प्रतिमाह और 5 घंटे के लिए 12000 रुपए प्रतिमाह ।
यहां देखें पूरा भर्ती नोटिफिकेशन : India Post Uttarakhand Circle GDS Bharti Notice
ऑनलाइन आवेदन का लिंक- http://appost.in/gdsonline/
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।