Uttar Pradesh Shikshak bharti: जानें चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने चार साल के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 15508 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी।...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने चार साल के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 15508 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी। प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 12913 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 27 नवंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण शुरू होने की तिथि: 29-10-2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि:29-10-2020
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण खत्म होने की तिथि: 27-11-2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि: 27-11-2020
ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि: 30-11-2020
आवेदन शुल्क
1 सामान्य वर्ग: 700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए
2 इडब्लूएस: 400 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपए
3 अन्य पिछड़ा वर्ग: 700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए
4 अनुसूचित जाति: 400 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपए
5 अनुसूचित जन जाति: 200 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 250 रुपए
लिखित परीक्षा: भर्ती के लिए सामान्य योग्यता के लिए एक लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में 500 अंकों का पेपर होगा। कुल 125 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न चार अंक का होगा। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। इसके बाद लिखित परीक्षा के आधार और सेवा आधारित अधिभार के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।