Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSESSB TGT PGT Vacancy 2020 : If the results of B Ed and Masters do not come then lakhs of students will be out of TGT-PGT in shikshak bharti

UPSESSB TGT PGT Vacancy 2020 :बीएड और परास्नातक का रिजल्ट नहीं आया तो टीजीटी-पीजीटी से बाहर होंगे लाखों छात्र

कोरोना काल में परीक्षा देर से होने के कारण प्रदेशभर के लाखों छात्र-छात्राओं का बीएड और परास्नातक का रिजल्ट फंसा है। यदि 30 नवंबर तक परिणाम घोषित नहीं होता तो ये अभ्यर्थी सहायता प्राप्त माध्यमिक...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराज Mon, 2 Nov 2020 08:20 AM
share Share

कोरोना काल में परीक्षा देर से होने के कारण प्रदेशभर के लाखों छात्र-छात्राओं का बीएड और परास्नातक का रिजल्ट फंसा है। यदि 30 नवंबर तक परिणाम घोषित नहीं होता तो ये अभ्यर्थी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के 15508 पदों की भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।

प्रयागराज मंडल में 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का परिणाम फंसा हुआ है। चयन बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होगा। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय और उससे जुड़े डिग्री कॉलेजों में बीएड अंतिम सेमेस्टर के 7522 अभ्यर्थियों की परीक्षा हुए तकरीबन एक महीने हो गए हैं।
लेकिन अब तक रिजल्ट के बारे में जानकारी नहीं है।

इसी प्रकार परास्नातक के 8524 परीक्षार्थियों के परिणाम की भी कोई जानकारी नहीं मिल रही। इलाहाबाद विश्विवद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक के तकरीबन 10 हजार और बीएड के 167 प्रशिक्षुओं का परिणाम इस महीने आएगा या नहीं, इसे लेकर असमंजस है।
इस प्रकार इलाहाबाद और इससे जुड़े चार जिलों को ही मान लें तो 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को अपने परिणाम का इंतजार है। प्रदेश के 75 जिलों में यह संख्या लाखों में है। चार साल से माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं ने संस्थाओं से जल्द परिणाम घोषित करने की मांग की है ताकि वे शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें