UPRTOU : राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई में होगा पीएचडी में प्रवेश
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश जुलाई में शुरू होगा। कोरोना की वजह से अब तक प्रवेश नहीं मिल सका था। लेवल टू यानी इंटरव्यू के लिए कुल 47 सीटों के सापेक्ष 246 अभ्यर्थी...
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश जुलाई में शुरू होगा। कोरोना की वजह से अब तक प्रवेश नहीं मिल सका था। लेवल टू यानी इंटरव्यू के लिए कुल 47 सीटों के सापेक्ष 246 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। ज्ञात हो कि लंबे इंतजार के बाद पिछले साल तत्कालीन कुलपति प्रो. केएन सिंह की पहल पर पीएचडी प्रवेश को हरी झंडी मिली थी।
सत्र 2020-21 के लिए 26 नवंबर से 26 दिसंबर के बीच आवेदन मांगे गए थे। 13 विषयों के सापेक्ष कुल 47 सीटों पर प्रदेश भर से 600 से अधिक लोगों ने आवेदन भी किया। फरवरी में परिणाम जारी किया गया तो 246 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं। इसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हुई। बीच में कोरोना के कारण प्रक्रिया बाधित हो गई।
कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया कि विद्या परिषद से मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीद है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।