UPHESC : असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा का परिणाम संशोधित करने का निर्देश
UPHESC Assistant Professor Recruitment : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा भर्ती परीक्षा के ओएमआर शीट के मूल्यांकन में हुई त्रुटि को संशोधित करते हुए रि
UPHESC Assistant Professor Recruitment : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा भर्ती परीक्षा के ओएमआर शीट के मूल्यांकन में हुई त्रुटि को संशोधित करते हुए रिवाइज्ड रिजल्ट शीघ्र जारी करने का निर्देश दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने मैयादीन यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। याची का कहना था कि परीक्षा में उसने 67 प्रश्नों के सही उत्तर दिए थे। इस हिसाब से उसे कम अंक मिले हैं। कहा गया कि उसकी ओएमआर शीट का सही तरीके से मूल्यांकन नहीं किया गया जिससे सही उत्तरों के अंक उसे नहीं मिल सके।
आयोग के अधिवक्ता ने कहा कि इस प्रकार की त्रुटियां कई विषयों में सामने आई हैं। आयोग इन त्रुटियों को दूर करके जल्द ही संशोधित रिजल्ट जारी करेगा। इस पर कोर्ट ने याचिका निस्तारित करते हुए आयोग को संशोधित परिणाम जल्द जारी करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।