प्राइमरी शिक्षक भर्ती से BEd वालों के हटने से यूपी DElEd BTC के आवेदनों में बंपर उछाल
UP DElEd : प्राइमरी शिक्षक भर्ती से बीएड वालों को बाहर किए जाने के बाद से डीएलएड के आवेदनों में बंपर उछाल आया है। डीएलएड में अब तक 3.42 लाख आवेदन आ चुके हैं। 233350 डीएलएड सीटों पर दाखिले होंगे।
प्राइमरी शिक्षक भर्ती से बीएड वालों को बाहर किए जाने के बाद से डीएलएड के आवेदनों में बंपर उछाल आया है। डीएलएड में अब तक 3.42 लाख आवेदन आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी राज्य की 233350 डीएलएड ( बीटीसी ) सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन ले रहा है। जब आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई तो शुरुआत के 25 दिनो में करीब 60 हजार आवेदन ही आए। बेहद कम आवेदन आने के चलते अंतिम तिथि बढ़ाई गई तो कुल आवेदन की संख्या 121246 पहुंच गई। इस समय तक कुल उपलब्ध सीटों के आधे आवेदन भी नहीं आए थे। 27 जुलाई तक 1.21 लाख आवेदन ही आए थे। इसमें 99747 अभ्यर्थियों ने ही फीस जमा कराई थी।
इसके बाद अंतिम तिथि 9 से 21 अगस्त बढ़ा दी गई। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को जब आदेश दिया कि प्राइमरी टीचर भर्ती में बीएड वाले आवेदन नहीं कर सकते, केवल बीटीसी/ डीएलएड/ बीएसटीसी वाले ही इसके योग्य हैं तो अचानक आवेदन की संख्या में बंपर इजाफा हो गया। फैसले के बाद करीब एक सप्ताह में दो लाख से ज्यादा आवेदन आ गए।
अंतिम तिथि फिर बढ़ाई गई
यूपी डीएलएड 2023 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। गुरुवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की तरफ से तिथि बढ़ाने का ऐलान किया गया। अभ्यर्थी 31 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दो सितंबर और पूर्ण आवेदन के प्रिंट आउट लेने की तिथि पांच सितंबर कर दी गई है। बताया जा रहा है कि
उधर, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से डीएलएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन अपलोड करने की समय सारिणी जारी कर दी गई है। राजकीय और निजी संस्थानों की तरफ से आंतरिक मूल्यांकन अंक 22 से 28 अगस्त तक अपलोड करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।