Hindi Newsकरियर न्यूज़UP DElEd BTC : BEd not eligible for primary teacher recruitment 3 36 lakh application for admission UP DElEd

शिक्षक भर्ती से BEd को बाहर करने का असर, यूपी DElEd में दाखिले को 3.36 लाख आवेदन

UP DElEd BTC : डीएलएड प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए 336187 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अंतिम तिथि 31 अगस्त तक परीक्षा कार्यालय की वेबसाइट पर 5.09 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजThu, 7 Sep 2023 07:54 AM
share Share
Follow Us on

UP DElEd BTC : डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण 2023 में प्रवेश के लिए 336187 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अंतिम तिथि 31 अगस्त तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर 5.09 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 3.38 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने फीस जमा की। आवेदन पूर्ण करते हुए प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि पांच सितंबर थी। निर्धारित तिथि तक 3,36,187 अभ्यर्थियों ने आवेदन पूर्ण किया है। आवेदकों की स्टेट रैंक 12 सितंबर को जारी होगी। अभ्यर्थियों के वर्गवार/श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय एवं निजी संस्थानों में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लेने एवं संस्था आवंटन के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग 15 सितंबर से छह अक्तूबर तक चलेगी। प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों की सूचना 17 अक्तूबर तक अपलोड की जाएगी।

दूसरे चरण की काउंसिलिंग और कॉलेज आवंटन 26 अक्तूबर से दस नवंबर तक होगा और 20 नवंबर तक प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना दी जाएगी। प्रशिक्षण 21 नवंबर से शुरू होगा। इस बार प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) व सीटीई की 10600 और 2974 निजी कॉलेजों की 222750 कुल 233350 सीटों पर प्रवेश होना है। प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती से बीएड को बाहर करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डीएलएड के प्रति युवाओं में रुझान बढ़ा है।

चार सत्र के बाद सीटें फुल होने की उम्मीद है। 2018 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से बीएड को प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती में मान्य करने के बाद से डीएलएड का क्रेज घट गया था। 2017 तक तो पूरी सीटें भर जाती थीं, लेकिन उसके बाद 2018, 2019, 2021 व 2022 में आधी सीटें भी भरना मुश्किल हो गया था। 2020 में कोरोना के कारण डीएलएड का सत्र शून्य था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें