Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: Schools have not received expenditure fee for years inquiry begins

यूपी बोर्ड: स्कूलों को सालों से नहीं मिला व्यय शुल्क, पूछताछ शुरू

10 साल से स्कूलों को व्यय शुल्क नहीं मिलने की शिकायतों पर जांच शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी डीआईओएस से ब्योरा मांगा है। विभाग ने शैक्षिक सत्र 2017-18 से 2022-23 तक के छह साल का ब्योरा

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजWed, 15 May 2024 10:52 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में कक्षा नौ और 11वीं में पंजीकरण शुल्क के साथ स्कूलों को व्यय शुल्क नहीं मिलने पर पूछताछ शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और बोर्ड के पदेन सभापति डॉ. महेन्द्र देव ने 13 मई को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से शैक्षिक सत्र 2017-18 से 2022-23 तक के छह साल का ब्योरा तलब किया है। डीआईओएस को प्रमाणपत्र देना है कि इन सत्रों में कितने बच्चों ने प्रवेश लिया और शुल्क के रूप में कितनी धनराशि प्राप्त हुई।

इससे पहले 30 अप्रैल को भी सूचना मांगी गई थी। लेकिन, जिलों से जानकारी नहीं मिली। जानकारों की मानें तो पहले जब ऑफलाइन पंजीकरण/परीक्षा फार्म भरे जाते थे तो यूपी बोर्ड विद्यालयों को पंजीकरण/परीक्षा शुल्क में से फार्म भरने का खर्च देता था। तकरीबन एक दशक पहले जब पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन हुई तो तबसे स्कूलों को व्यय शुल्क नहीं मिला। इसी को लेकर शासन में शिकायत होने पर सूचना मांगी जा रही है। शासन ने दो साल पहले नौ सितंबर 2022 को भी यह सूचना मांगी थी।

इनका कहना है:
वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रधान महासचिव जियारत हुसैन का कहना है कि पंजीकरण/परीक्षा फार्म फीस से प्रति छात्र 10 रुपये स्कूलों को मिलना चाहिए था। लेकिन, 10 वर्ष से आज तक यह धनराशि नहीं मिली है। यदि विभाग धनराशि वापस नहीं करता है तो हाईकोर्ट व मुख्यमंत्री से गुहार लगाएंगे।

20 मई से मिलेगी मार्कशीट! 

यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित होने करीब एक महीना बीतने जा रहा है लेकिन अभी तक छात्रों को मार्कशीट व प्रमाणत्र नहीं बांटे गए हैं। यूपी बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सभी जिलों में 20 मई से मार्कशीट व प्रमाणपत्र पहुंचने का कार्य शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि 20 मई केे बाद छात्रों को प्रमाणपत्र मिलने लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें