Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: Relief to students facing shortage of books NCRT books will be sold by setting up camps in colleges

यूपी बोर्ड: किताबों की कमी से जूझ रहे छात्रों को राहत, कॉलेजों में शिविर लगाकर बेची जाएंगी एनसीआरटी की किताबें

एनसीआरटी की कमी से जूझ रहे छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर आई है। अब उन्हें किताबें पाने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उनको अब अपने ही कालेज में आसानी से किताबें मिल सकेंगी। कालेज में ही अब कैंप

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 17 July 2023 10:56 PM
share Share
Follow Us on

एनसीआरटी की कमी से जूझ रहे छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर आई है। अब उन्हें किताबें पाने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उनको अब अपने ही कालेज में आसानी से किताबें मिल सकेंगी। कालेज में ही अब कैंप लगाकर किताबें बेची जाएंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने कालेजों के प्रधानाचार्यों को जिम्मेदारी सौंपी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नवीं से 12 वीं तक की कक्षाओं में विभिन्न विषयों की पढ़ाई के लिए एनसीआरटी की किताबें अनिवार्य कर दी हैं। एनसीआरटी की किताबें अनिवार्य तो कर दी गईं,लेकिन बाजार से एनसीआरटी की किताबें गायब हो गईं। पुस्तक विक्रेताओं के यहां से एनसीआरटी की किताबें की खेप पूरी तरह गायब है,जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं को इन किताबों के लिए भटकना पड़ रहा है। यह स्थिति तब है जब शिक्षा का सत्र शुरू हो चुका है। शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद पुस्तक विक्रेताओं के यहां इन किताबों के न आने से भारी परेशानी हो रही है। इस बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस स्थिति से निपटने के लिए छात्रों को राहत देने के लिए अब नया फैसला लिया है। इसके तहत जिले के सभी राजकीय व सहायता प्राप्त कालेजों के प्रधानाचार्यों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने कालेज में कैंप लगाकर पुस्तकों के मुद्रकों से संपर्क कर एनसीआरटी व नॉन एनसीआरटी की किताबों का स्टाल लगवाने की व्यवस्था करें,ताकि छात्र यहां से आसानी से किताबें खरीद सकें। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी कालेजों के प्रधानचाार्यों को आदेश जारी कर दिया है।

नवीं और दसवीं की यह किताबें रहेंगी उपलब्ध
अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, इंटरमीडिए-अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, व्यावसाय अध्ययन, लेखाशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान समेत कुल 36 विषयों की एनसीआरटी की किताबें।

स्टाल पर मिलेंगी नॉन एनसीआरटी की किताबें
रामपुर। कालेज में लगने वाले कैंप में नॉन एनसीआरटी की किताबें भी बेची जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली के अनुसार एनसीआरटी के अलावा नान एनसीआरटी की किताबें बेची जाएंगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने कहा कि एनसीआरटी व नॉन एनसीआरटी की किताबें की कमी को दूर करने के लिए कालेज में कैंप लगाने को कहा है। कालेज के प्रधानाचार्यो को आदेश जारी किया है कि वह मुद्रकों से संपर्क कर कालेज में कैंप लगवाएं और छात्रों को किताबें उपलब्ध कराएं।

इनको दी गई जिम्मेदारी
राजीव प्रकाशन प्रयागराज
जनरल ऑफसेट प्रेस प्रयागराज
डायनामिक टेक्सटबुक्स झांसी

किताबों की रेट लिस्ट भी की गई जारी
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने किताबों की रेट लिस्ट भी जारी की है। इस रेट क ो सार्वजनिक करने के लिए कहा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली के अनुसार एनसीआरटी व नॉन एनसीआरटी किताबों के जो स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टालों पर पुस्तकों के रेट निर्धारित रहेंगे। सभी कालेज स्टाल पर रेट लिस्ट चस्पा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें