UP बोर्ड: 22 फरवरी से परीक्षा, अधूरा है सिलेबस, स्कूलों में ऐसे हो रही है तैयारी
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेंगी। पूरी परीक्षा के लिए जो समय निर्धारित है वह 17 दिन का है। वहीं परीक्षा के लिए अभी कई स्कूलों में सिलेबस पूरा
UP BOARD Exam 2024: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होनी है। इसके लिए 13 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षाएं होगी। परीक्षा को करीब सवा दो महीने बचे हैं। ऐसे में सिलेबस पूरा करने के साथ ही रिवीजन भी बेहद जरूरी होती है। ताकि छात्र अच्छे से सभी सब्जेक्ट्स को समझ सके।
जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों व अध्यापकों से बातचीत में यह बात सामने आई है कि कहीं कोर्स पूरा कर रिवीजन शुरू हो चुका है तो कहीं-कहीं अभी कोर्स पूरा नहीं हो सका है।
शहर के जीजीआईसी स्कूल की प्रिंसिपल नीलम सिंह ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर का कोर्स पूरा कर रिवीजन कराया जा रहा है। भानपुर संवाद के अनुसार क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज के विज्ञान वर्ग के शिक्षक फूलराम वर्मा ने बताया कि इंटर में हिन्दी, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान व भौतिक विज्ञान की पढ़ाई 90 प्रतिशत पूरी हो चुकी है।
शिक्षक रामलखन पाठक ने भी हाईस्कूल में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कला व कम्प्यूटर शिक्षा का कोर्स 80 से 90 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। हाईस्कूल के छात्र अंश यादव, अंकिता व 12वीं के छात्र सचिन पाठव व स्वाति पांडेय ने बताया कि सभी विषयों की पढ़ाई लगभग पूरी होने वाली है। प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार राय ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा 13 से 22 जनवरी के मध्य आयोजित होंगी। उसके पूर्व बोर्ड परीक्षार्थियों के सभी विषयों का रिवीजन भी करा दिया जाएगा।
दुबौलिया संवाद के अनुसार क्षेत्र के विवेकानंद इंटर कॉलेज के कक्षा 10 की छात्रा अंशिका पल्लवी ने बताया कि अभी कोर्स पूरा नहीं हुआ है। जनवरी में पूरा हो जाएगा, उसके बाद ही रिवीजन हो पाएगा। छावनी संवाद के अनुसार क्षेत्र के अशोक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा कोमल पांडेय व नैंसी भारती ने बताया कि पाठ्यक्रम पूरा हो गया है। बोर्ड परीक्षा के लिए रिवीजन कर रहे है। 12वीं के छात्र गिरजेश गुप्ता ने बताया कि प्री-बोर्ड की तैयारी जारी है। प्रिंसिपल विजयसेन सिंह ने बताया कि छात्रों को पूरा कोर्स पढ़ाया जा चुका है।
मौसम और छुट्टी बन रही रोड़ा
बोर्ड परीक्षा की तैयारी में ठंड और छुट्टियां भी रोड़ा बनती नजर आ रही हैं। ठंड की छुट्टियों के अलावा शिक्षकों के छुट्टी पर होने की दशा में भी पढ़ाई प्रभावित होती है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से इस वर्ष से छुट्टियों की गणना जनवरी से दिसंबर तक की गई है। ऐसे में बची हुई छुट्टियों को लेने के लिए होड़ मची हुई है। हालांकि ऑनलाइन अवकाश लेते समय एक तिहाई से अधिक शिक्षकों को अवकाश नहीं दिए जाने की व्यवस्था है। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि शैक्षिक पंचांग के अनुसार समय से कोर्स पूरा करते हुए छात्रों को रिवीजन कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।