Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board exam 2023: Preparation in full swing for UP board exam CCTV cameras vice recorders installed in colleges

UP Board exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरों पर, कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे, वाइस रिकार्डर लगे

विभाग ने बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या जुटा ली है। बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार ही केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। फरवरी माह में यूपी बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित मानी जा रही है। इसके के मद

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 7 Nov 2022 01:11 PM
share Share


यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण से पहले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। परीक्षा फरवरी 2023 में आयोजित की जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए  संख्या भी काउंट कर ली है। अब ऐसे परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है, जिन कॉलेजों में  सीसीटीवी कैमरे और वाइज रिकॉर्डर लगे हुए हैं।  बोर्ड द्वारा दिए गए बिंदुओं पर सारी जानकारी एकत्र करते हुए बोर्ड की साइट पर निर्धारित अवधि के अंदर पूरा ब्योरा साइट पर अपलोड करना होगा। जानकारी अपलोड न करने वाले कालेजों के खिलाफ कार्रवाई का कदम भी उठाया जाएगा।

यही नहीं सभी कालेज प्रधानाचार्यों को कालेजों से मौजूद स्टाफ व संसाधनों का ब्योरा बोर्ड की साइट पर अपलोड करने के लिए कहा है। मानकों पर खरे उतरने वाले कालेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाए जाने की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जाएगी।


कालेजों द्वारा जो डाटा बोर्ड की साइट पर अपलोड किया जाएगा, उसका एसडीएम व डीआईओएस स्तर से सत्यापन भी कराया जाएगा। मानकों पर खरे उतरने वाले कालेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाए जाने की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जाएगी। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें