Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 2020: Officers stayed up late in the night to determine the center

UP Board 2020: केंद्र निर्धारण के लिए देर रात तक डटे रहे अफसर  

2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के केंद्र निर्धारण को लेकर यूपी बोर्ड के अफसर व कर्मचारी बुधवार देर रात तक बोर्ड मुख्यालय में डटे रहे। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बुधवार दिन...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजे Thu, 28 Nov 2019 06:30 AM
share Share
Follow Us on

2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के केंद्र निर्धारण को लेकर यूपी बोर्ड के अफसर व कर्मचारी बुधवार देर रात तक बोर्ड मुख्यालय में डटे रहे। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बुधवार दिन में वीडियो कान्फ्र्रेंसग करके बोर्ड ऑफिस के अधिकारियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए थे कि जिलों से केंद्रों की सूची 12 बजे रात तक अपडेट कर दी जाए।

प्रमुख सचिव इस संबंध में गुरुवार को फिर वीडियो कान्फ्र्रेंसग करेंगी ताकि कितने जिलों ने केंद्रों की सूची इसका पता चल सके। बुधवार रात 8.15 बजे तक 22 जिलों के अपडेशन का काम पूरा हो चुका था जबकि 15 अन्य जिले अपडेट कर रहे थे। 12 नवंबर को जारी प्रारंभिक सूची में अधिकतर जिलों में संशोधन हुआ है। कुछ केंद्र बदले गए हैं।

सचिव नीना श्रीवास्तव, अपर सचिव प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय शिव प्रकाश द्विवेदी, अपर सचिव प्रशासन शिव लाल, उप सचिव सुधीर कुमार समेत बोर्ड के अन्य अफसर और कर्मचारी बुधवार देररात तक डटे रहे। यूपी बोर्ड को 30 नवंबर तक केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी करनी है। 2020 की परीक्षा के लिए 12 नवंबर को जारी प्रारंभिक लिस्ट में कुल 7761 स्कूलों को केंद्र बनाया गया था। 
इनमें 513 राजकीय, 3494 सहायता प्राप्त और 3754 निजी स्कूल थे। हाल के वर्षों में यह पहला मौका था जबकि राजकीय और एडेड कॉलेजों की केंद्र संख्या निजी स्कूलों से अधिक है। हालांकि बड़ी संख्या में केंद्र कटने से निजी स्कूलों के प्रबंधक खासे  नाराज हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें