Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th exam 2024: UPMSP UP Board high school inter exams form were filled from two schools cheating

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए 2 स्कूलों से भरवा दिए छात्रों के फॉर्म, नकल माफियाओं का खेल होगा खत्म

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए चार हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के फॉर्म दो-दो स्कूलों से भरवा दिए गए। नकल माफिया ने हर साल की तरह इस बार भी चाल चली है।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजTue, 5 Dec 2023 08:08 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए चार हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के फॉर्म दो-दो स्कूलों से भरवा दिए गए। नकल माफिया ने हर साल की तरह इस बार भी चाल चली है ताकि जिस सेंटर पर नकल का जुगाड़ हो जाए वहीं से संबंधित छात्र को परीक्षा दिलाकर बेड़ा पार करा दे। बोर्ड के पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर के अपर सचिव अब ऐसे स्कूल के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर रहे हैं जहां डबल रजिस्ट्रेशन की शिकायत मिली है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। 

हालांकि बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कुछ ऐसे भी परीक्षार्थी हैं जिन्होंने अपने पूर्व के स्कूल को सूचना दिए बगैर दूसरे विद्यालय में प्रवेश ले लिया है। लेकिन फिर भी सवाल उठता है कि परीक्षा शुल्क जमा किए बगैर आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं होता तो यह चूक कैसी हो गई।

प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर रहे अपर सचिव
अमजद अली (पिता का नाम नियामतुल्लाह और मां मरियम निशां) का इंटरमीडिएट का फॉर्म श्री वीपी त्रिपाठी इंटर कॉलेज पंडितपुर महाराजगंज और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिसवा बाजार महाराजगंज जबकि हिमांशु चौधरी (पिता का नाम राम मूरत चौधरी और मां सुनीता चौधरी) का नाम राजमनी गब्बू महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज फहीम महाराजगंज और हिन्दुस्तान पब्लिक इंटर कॉलेज महराजगंज से भरा है।

बोर्ड परीक्षा के फॉर्म में संशोधन का मौका
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों में त्रुटियों के निराकरण के लिए अंतिम अवसर दिया गया है। सचिव ने एक दिसम्बर को परीक्षार्थियों के विवरणों में सुधार के लिए अनुमति दी है। बोर्ड के प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली व गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से पांच दिसंबर तक आवेदन मांगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें