BEd : यूपी के कॉलेजों में नहीं बढ़ेगी बीएड की फीस, रहेगी 81,250 रुपये
यूपी के बीएड कॉलेजों में सत्र 2023-24 में भी फीस बढ़ोतरी नहीं होगी। शासन ने बीते सत्रों की तरह ही आगामी सत्र में भी बीएड की दोनों वर्षों की फीस 81 हजार 250 रुपये ही रखने पर मुहर लगा दी है
यूपी के बीएड कॉलेजों में सत्र 2023-24 में भी फीस बढ़ोतरी नहीं होगी। शासन ने बीते सत्रों की तरह ही आगामी सत्र में भी बीएड की दोनों वर्षों की फीस 81 हजार 250 रुपये ही रखने पर मुहर लगा दी है। काउंसिलिंग से प्रवेशित विद्यार्थियों को पहले वर्ष में 51 हजार 250 रुपये और दूसरे वर्ष में 30 हजार रुपये देने होंगे। विशेष सचिव कल्लू प्रसाद द्विवेदी के फीस पर जारी उक्त आदेशों को सीसीएसयू ने बुधवार को कॉलेजों को भेज दिया।
केंद्रों पर करें रोशनी, पंखें, पानी की व्यवस्था
विवि ने बीएड मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्रों पर कक्षों में रोशनी, पंखे एवं पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रों पर पानी-पंखे की व्यवस्था नहीं होने की शिकायतों के बाद सीसीएसयू ने उक्त निर्देश दिए। हालांकि बीएड में प्रमुख पेपर पूरे हो चुके हैं।
पांच दिन में जमा करें एलएलएम के लघुशोध ग्रंथ
पांच अक्तूबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह के लिए विवि ने एलएलएम अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लघुशोध ग्रंथ पांच दिन में गोपनीय विभाग में जमा करने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार 20 अगस्त तक सभी कोर्स के परिणाम जारी होने हैं। ऐसे में कॉलेज लघुशोध ग्रंथ जमा करा दें ताकि समय से मूल्यांकन कराया जा सके।
दो अगस्त से इतिहास में प्री-पीएचडी कोर्स कक्षाएं शुरू
विवि कैंपस में इतिहास विषय की प्री-पीएचडी कोर्स की कक्षाएं दो अगस्त से शुरू होंगी। कक्षाएं एक से तीन बजे तक होंगी। पंजीकृत विद्यार्थी अधिक जानकारी विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।
बीटेक का परिणाम जारी
विवि ने बीटेक चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर में सभी ब्रांच का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र विवि वेबसाइट से अपना परिणाम देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।