Hindi Newsकरियर न्यूज़UP BED JEE 2023: UP BEd entrance exam tomorrow entry reporting time document instructions rules guidelines

UP BED: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आज, जानें कब तक मिलेगी एंट्री, जरूरी डॉक्यूमेंट लिस्ट

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थी को किसी भी दशा में प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटो युक्त प्रति तथा वैध फोटो के बिना प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज होगी।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, आगराThu, 15 June 2023 06:27 AM
share Share

UP BED JEE 2023: उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा का आयोजन 15 जून को होगा। परीक्षा की तैयारियों के लिए मंगलवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के जेपी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। प्रवेश परीक्षा जनपद के 29 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें 13829 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रभारियों को परीक्षा का आयोजन शुचिता एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए। 

जरूरी डॉक्यूमेंट
नोडल कोऑर्डिनेटर प्रो. शरद चंद उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा में अभ्यर्थी को किसी भी दशा में प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटो युक्त प्रति तथा वैध फोटो के बिना प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज होगी।

- मोबाइल, कैलकुलेटर समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने की मनाही है।

15 मिनट पहले बंद होगा गेट
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 आगरा के जिला समन्वयक (नोडल) प्रो अनुराग शुक्ला ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि आगरा में कुल 29 परीक्षा केन्द्रों पर 13830 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमे प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी को प्रत्येक स्थिति में प्रातः 8.45 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है। 

सह नोडल समन्वयक प्रो. संतोष बिहारी शर्मा ने कहा कि परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से किया जा रहा है। परीक्षा में शासन के सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। प्रो. केपी तिवारी ने परीक्षा के सभी केंद्रों पर लगाए गए पर्यवेक्षकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र प्रतिनिधियों को जानकारी उपब्लध करायी। इस अवसर पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. रेखा रानी, डीआईओएस मनेाज कुमार, बुंदेलखंड विवि के प्रतिनिधि डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, सह नोडल समन्वयक प्रो. यशोधरा शर्मा, प्रो. मनोज कुमार रावत, प्रो. अमित अग्रवाल, डॉ. मनीष शुक्ला, डॉ. डीके पालीवाल, राजीव सिंह उपस्थित रहे।

57 केन्द्रों पर परीक्षा कराएंगे 114 पर्यवेक्षक 
नोडल कोऑर्डिनेटर प्रो. शरद चंद उपाध्याय के अनुसार जनपद में 29 केन्द्रों पर 13829 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा की निगरानी के लिए 58 पर्यवेक्षक, 29 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। मथुरा में 11 केन्द्रों पर 5166 परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए 22 पर्यवेक्षक, 11 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। फिरोजाबाद में 4754 परीक्षार्थी 10 केन्द्रों पर 20 पर्यवेक्षक, 10 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा देंगे। मैनपुरी में सात केन्द्र बनाए गए हैं। इन पर 3149 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं और निगरानी के लिए 14 पर्यवेक्षक, सात स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात हुए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें