यूपी 69000 शिक्षक भर्ती: आयु सीमा के कारण सैकड़ों अभ्यर्थी हो जाएंगे बाहर
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती से आयु सीमा के कारण सैकड़ों अभ्यर्थी बाहर हो जाएंगे। इन अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद और परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पत्र लिखकर...
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती से आयु सीमा के कारण सैकड़ों अभ्यर्थी बाहर हो जाएंगे। इन अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद और परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पत्र लिखकर न्यूनतम आयु सीमा बढ़ाने की मांग की है। हालांकि उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।
भर्ती के लिए जारी शासनादेश के अनुसार, एक जुलाई 2018 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि कुछ दिनों के अंतर से आवेदन से चूक रहे अभ्यर्थी आयु की गणना एक जनवरी 2019 से करने की मांग कर रहे हैं। प्रभावित अभ्यर्थियों का तर्क है कि 15000 सहायक अध्यापक भर्ती का विज्ञापन 9 दिसंबर 2014 को आया था। उसमें न्यूनतम आयु एक जुलाई 2014 को 21 वर्ष्ष मांगी थी। लेकिन अभ्यर्थियों ने याचिका कर दी थी जिस पर हाईकोर्ट ने एक जुलाई 2015 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष मान्य करने का आदेश दिया था। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा की शर्त से प्रभावित सरायइनायत थाने के तेंदुई गांव निवासी अभिषेक कुशवाहा का कहना है कि न्यूनतम आयु की गणना एक जनवरी 2019 से की जानी चाहिए।
69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए पांच दिन में 74700 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन किया है। सोमवार शाम 6.30 बजे तक 74700 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करने के साथ ही सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए फार्म जमा कर दिया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम तक 115971 अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।