Hindi Newsकरियर न्यूज़UKSSSC Recruitment 2020: Recruitment of 120 posts in Animal Husbandry Department OTR must be filled before application at sssc uk gov in

UKSSSC Recruitment 2020: पशुपालन विभाग में 120 पदों पर भर्ती, आवदेन से पहले OTR भरना जरूरी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पशुपालन विभाग के अन्तर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी के रिक्त 120 पदों, रेशम विभाग के अधिदर्शक/प्रदर्शक के 26 रिक्त पदों, और निरीक्षक (रेशम) के रिक्त तीन पदों...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2020 06:10 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पशुपालन विभाग के अन्तर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी के रिक्त 120 पदों, रेशम विभाग के अधिदर्शक/प्रदर्शक के 26 रिक्त पदों, और निरीक्षक (रेशम) के रिक्त तीन पदों अर्थात कुल 149 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर  31-03-2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण तिथियां - 
विज्ञापन प्रकाशन की थिति - 27-02-2020
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि - 02-03-2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख - 31-03-2020
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कराने की तिथि- 02-04-2020
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय - माह जून 2020
कुल पदों की सख्यां - 149
 नोट- आयोग ने कहा है कि रिक्तियों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है।

आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य - 
आयोग के भर्ती  विज्ञापन के अनुसार,  द्वारा ओटीआर (वन टाइम रजिष्ट्रेशन)  को अनिवार्य कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक ओटीआर प्रोफाइल नहीं भरे गए हैं उन्हें आवेदन फॉर्म भरने से पहले ओटीआर भरना अनिवार्य है। साथ ही इस  बात का भी ध्यान रखें के ओटीआर आपके आवेदन पत्र का एक भाग बनेगा इसलिए इसे बहुत ही सावधानी से  भरें। चाहें तो आवेदन पत्र भरने से पूर्व ओटीआर को एडिट कर लें। क्योंकि त्रुटिपूर्ण ओटीआर के कारण आवेदन निरस्त किए जा सकते हैं। आवेदकों की सहूलियत के लिए आयोग ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। ओटीआर भरने में जिसे कोई  संदेह हो वह - 6399990138/139/140/141 पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर देखें ->uksssc recruitment on 149 posts feb 2020


ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया-
1- आवेदक http://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2- आयोग की वेबसाइट पर जाने के बाद OTR लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।  

3- उम्मीदवारों को यूजर नेम बनाने के लिए वैध ई मेल आईडी और मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है।  ओटीआर की सूचनाएं सेव करने क बाद अगे पेज पर जाएं।

4-उम्मीदवार को हाल की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन इमेज अपने पास रखना होगा।
पासपोर्ट फोटो का साइज -अधिकतम 50 केबी
स्कैन हस्ताक्षर फोटो का साइज -अधिकतम 50 केबी
बाएं हाथ के अंगूठे का निशान - अधिकतम 50 केबी
 

5 - रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Apply वाले लिंक पर क्लिक करें।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें