Hindi Newsकरियर न्यूज़UK college admissions: Government of Uttarakhand announced for new admissions in colleges universities to open from 01 September

UK college admissions: कॉलेजों में नए प्रवेश को लेकर उत्तराखंड सरकार की घोषणा, 01 सितंबर से खुलेंगे विश्वविद्यालय

उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को कॉलेजों में नए सत्र के लिए शुरू होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की तिथियां घोषित कर दीं। उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एक सितंबर से प्रवेश शुरू होगा।...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान टाइम्स, देहरादूनThu, 21 May 2020 09:06 PM
share Share

उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को कॉलेजों में नए सत्र के लिए शुरू होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की तिथियां घोषित कर दीं। उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एक सितंबर से प्रवेश शुरू होगा। उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने इस संबंध में गुरुवार शाम को एक आदेश जारी किया है।

 

उत्तराखंड सरकार के आदेश में कहा गया है कि देश और राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच राज्यभर के शैक्षिक संस्थान, कॉलेज, विश्वविद्यालयों की पढ़ाई प्रभावित है। सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए जा रहे हैं इस साल का सिलेबस 7 जून तक पूरा कर लिया जाना चाहिए। जो परीक्षाएं रह गई हैं उन्हें 1 जुलाई से और एक महीने के भीतर पूरी कर ली जानी चाहिए।

 

आदेश में आगे कहा गया कि नए सत्र के लिए जिन छात्रों का एडमिशन हो चुका है उनकी कक्षाएं हर हाल में एक अगस्त से शुरू हो जानी चाहिए। साथ ही नए सत्र के लिए शेष प्रवेश 1 सितंबर से शुरू होंगे। मुख्य सचिव ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों के बारे में जल्द ही स्कूल और कॉलेजों को सूचित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें