सुप्रीम कोर्ट ने JEE मेन 2022 के एडिशनल सेशन में 15 उम्मीदवारों को बैठने की दी अनुमति
JEE Main 2022: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को 15 उम्मीदवारों को जेईई मेन 2022 के एडिशनल सेशन में बैठने की अनुमति देने का आदेश दिया है। जिसका आयोजन कल किया जाएगा। इन 15
JEE Main 2022: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को 15 उम्मीदवारों को जेईई मेन 2022 के एडिशनल सेशन में बैठने की अनुमति देने का आदेश दिया है। जिसका आयोजन कल किया जाएगा। इन 15 उम्मीदवारों को जेईई मेन्स 2022 परीक्षा देते समय टेक्निकल त्रुटियों का सामना करना पड़ा, इसलिए SC ने एनटीए को उन्हें उपस्थित होने की अनुमति देने का आदेश दिया है। अब कल होने वाली परीक्षा में टेक्निकल समस्याओं का सामना करने वाले 15 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला आज बेंच पर थे। उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से 15 उम्मीदवारों को जेईई मेन 2022 के एडमिट कार्ड जारी करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने आज के आदेश में यह भी उल्लेख किया है कि दूसरे सत्र में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन सत्र 1 के परिणाम को भूलना होगा जो जून के महीने में आयोजित किया गया था।
एक एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय में गौरव भैरव नाम के एक व्यक्ति और अन्य उम्मीदवारों द्वारा याचिका दायर की गई थी, जिन्होंने उल्लेख किया था कि वे जेईई मेन्स परीक्षा 2022 प्रथम सत्र के लिए बैठे थे जो 23 जून से 29 जून तक आयोजित किया गया था। जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा 2022 देते समय, उम्मीदवारों को कई टेक्निकल गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा जैसे सर्वर लोड नहीं हो रहा था, प्रश्न लोड नहीं हो रहे थे। इससे उम्मीदवारों को काफी समय गंवाना पड़ा।
अब SC ने NTA को उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी करने और कल एडिशनल सेशन के लिए उपस्थित होने की अनुमति देने का आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।