Hindi Newsकरियर न्यूज़students who failed in class 5 and 8 annual examination will get Special class from April 1

कक्षा 5 व 8 वार्षिक परीक्षा में अनुतीर्ण विद्यार्थियों की विशेष कक्षा 1 अप्रैल से

बिहार के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 5 और कक्षा 8 का रिजल्ट आज जारी किए जाने की संभावना है। इसी बीच शिक्षा विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि जिन छात्रों का प्रदर्शन खराब होगा उनके लिए ए

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 30 March 2024 04:27 PM
share Share

Bihar Education Department : बिहार के शिक्षा विभाग ने प्राथमिक कक्षाओं में असफल हुए छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए विशेष पहल शुरू कर रहा है। कक्षा तीन से आठ तक के वार्षिक परीक्षा में जो विद्यार्थी अनुतीर्ण होंगे, उनके लिए एक अप्रैल से 14 मई तक विशेष कक्षाएं स्कूल में चलेंगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके बाद ऐसे बच्चों की विशेष दक्षता परीक्षा 15 मई को ली जाएगी।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण अगली कक्षा में नामांकित होंगे। वहीं, अनुतीर्ण छात्र-छात्राओं की विशेष कक्षा ली जाएगी। मालूम हो कि एक दिसंबर से कक्षा तीन से आठ तक के पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए मिशन दक्ष अभियान चलाया गया था। इसके तहत 18 मार्च तक स्कूल की छुट्टी के बाद विशेष कक्षा में इन बच्चों को पढ़ाया गया। ताकि, ये अपने कक्षा के अनुरूप ज्ञान हासिल करने में सक्षम हों। विभाग ने यह भी कहा है कि ऐसे बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी में भी 15 अप्रैल से 15 मई तक स्कूल में दस से 12 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। वहीं, मिशन दक्ष के नये सत्र की शुरुआत 16 मई से की जाएगी।

आज जारी हो सकता है 8वीं तक का रिजल्ट:
बिहार शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 5 और कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा के परिणाम जारी 30 मार्च को जारी किए जाने की संभावना है। स्कूलों में लंच ब्रेक के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। वहीं बिहार शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने और ड्रॉपआउट रेट घटाने के लिए विशेष दाखिला अभियान चलाने का भी फैसला लिया है। इसके लिए स्कूलों के शिक्षकों पर छात्रों को ढूंढ़कर उनका दाखिला कराने की जिम्मेदारी दी गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें