Hindi Newsकरियर न्यूज़Sena Bharti: Open recruitment of army in Ranikhet from February 15 Corona report of 72 hours before to be shown

Sena Bharti: रानीखेत में 15 फरवरी से सेना की खुली भर्ती, 72 घंटे पूर्व की कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी

केआरसी रानीखेत में 15 फरवरी से प्रस्तावित सेना की ओपन भर्ती रैली की प्रशासन स्तर पर तैयारियां जारी हैं। एआरओ पिथौरागढ़ की तरफ से आयोजित हो रही इस वृहद भर्ती रैली में कुमाऊं के सभी छह जिलों के युवाओं...

Anuradha Pandey हमारे संवाददाता , रानीखेतThu, 11 Feb 2021 06:58 AM
share Share

केआरसी रानीखेत में 15 फरवरी से प्रस्तावित सेना की ओपन भर्ती रैली की प्रशासन स्तर पर तैयारियां जारी हैं। एआरओ पिथौरागढ़ की तरफ से आयोजित हो रही इस वृहद भर्ती रैली में कुमाऊं के सभी छह जिलों के युवाओं को भाग्य आजमाने का मौका मिलेगा। कोरोना काल के मद्देनजर भर्ती रैली में अधिक भीड़ न जुटने देने के मकसद से जिलों के नौजवानों की अलग-अलग दिन तहसीलवार भर्ती की जाएगी। 10 मार्च तक प्रस्तावित भर्ती का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। वहीं, 72 घंटे पूर्व की कोरोना रिपोर्ट दिखाने वाले युवाओं को ही भर्ती में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
प्रशासन की तरफ से जारी भर्ती कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी को पिथौरागढ़ की तहसील धारचूला, गणाई गंगोली, 16 को मुनस्यारी, थल, बेरीनाग, 17 को डीडीहाट, देवलथल, कनालीछीना, 18 को गंगोलीहाट व बंगापानी के युवाओं की भर्ती होगी। 19 फरवरी को चम्पावत जिले की तहसील लोहाघाट, 20 को चम्पावत, बाराकोट, 21 को पूर्णागिरी व तहसील पाटी, 22 को पिथौरागढ़ जिले की तहसील पिथौरागढ़, 24 को अल्मोड़ा जिले की तहसील अल्मोड़ा, भिकियासैंण, 25 को चौखुटिया, सल्ट, रानीखेत, 26 को द्वाराहाट, सोमेश्वर, जैंती व तहसील भनोली तथा 27 फरवरी को बागेश्वर जिले की तहसील बागेश्वर, कांडा तहसीलों के युवाओं की भर्ती होगी। 
एक मार्च को बागेश्वर की कपकोट व गरुड़, दो को ऊधमसिंहनगर की काशीपुर, बाजपुर, किच्छा, सितारगंज, तीन को जसपुर, गदरपुर और खटीमा तहसील, चार को नैनीताल जिले की तहसील नैनीताल, धारी, पांच को हल्द्वानी, रामनगर, छह को कोश्याकुटौली, बेतालघाट, कालाढूंगी व  लालकुआं तहसील के नौजवानों की भर्ती होगी। इसके अलावा सैनिक ट्रेडमैन के पदों लिए सात मार्च को अल्मोड़ा जिले की समस्त तहसीलों, आठ को बागेश्वर और नैनीताल जिले की समस्त तहसीलों, नौ मार्च को ऊधमसिंहनगर की समस्त तहसीलों के युवाओं को भर्ती में भाग्य आजमाने का मौका मिलेगा। भर्ती रैली के अंतिम दिन 10 मार्च को अल्मोड़ा, बागेश्वर, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जिलों की समस्त तहसीलों के युवाओं के लिए तकनीकी भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें