Hindi Newsकरियर न्यूज़sarkari naukri in DMRC indian army mumbai university know how to apply

Sarkari Naukri 2024: इंडियन आर्मी से सेंट्रल रेलवे तक, यहां चल रहे हैं सरकारी नौकरी के लिए आवेदन

अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो समझ लीजिए आपकी तलाश पूरी हो चुकी है। बता दें, वर्तमान में कई बड़ी संस्थानों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आइए जानते हैं,

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 July 2024 06:50 PM
share Share

Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरियां जॉब सिक्योरिटी देती है, जिस कारण ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। अगर आप भी लंबे समय से एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां वर्तमान में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

RRC रेलवे में अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती

सेंट्रल रेलवे ने उन उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं जिन्होंने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com के माध्यम से 2,424 अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से फिटर, कारपेंटर, पेंटर, टेलर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम्स एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट, लेबोरेटरी असिस्टेंट और कई अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हुई और 15 अगस्त तक चलेगी।

इंडियन आर्मी में भर्ती

भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट जो कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अब join Indianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 जुलाई को शुरू हुई और 14 अगस्त, 2024 को समाप्त होगी। भर्ती अभियान के तहत, भारतीय सेना का लक्ष्य संगठन में 379 रिक्तियों को भरना है।

DMRC में चीफ इंजीनियर के पदों के लिए भर्ती

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ऐसे उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है जिनके पास सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हो। चीफ रेजिडेंट इंजीनियर और चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 6 अगस्त तक उपलब्ध है। आवेदक डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट www.delhimetrorail.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार को 1,20,000 से 2,80,000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

NPCIL में  स्टाइपेंडरी ट्रेनी  और नर्स पदों के लिए भर्ती

न्यूक्लियर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने स्टाइपेंडरी ट्रेनी श्रेणी I/II, नर्स-ए या एक्स-रे टेक्नीशियन पदों के लिए रिक्तियां जारी की हैं। जो लोग इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npsilcareers.co.in पर जा सकते हैं और भर्ती फॉर्म भर सकते हैं। यह भर्ती अभियान 44,000 रुपये से अधिक के वजीफे पर कुल 74 पदों को भरने के लिए आयोजित किया गया है।

फैक्लटी के पदों पर भर्ती

मुंबई विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय फैक्लटी के पदों के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट muappointment.mu.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन विंडो 7 अगस्त, 2024 तक खुली रहेगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 152 पदों को भरा जाएगा। आवेदन फॉर्म  ऑनलाइन भरने के बाद, आवेदकों को भरे हुए फॉर्म की तीन कॉपी मुंबई विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, कमरा नंबर 25, फोर्ट, मुंबई 40003 को जमा करनी होंगी।

इंडियन आर्मी में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर (SSC-MO) पदों के लिए भर्ती शुरू हो गई है। भारतीय सेना ने 16 जुलाई, 2024 को आवेदन प्रक्रिया शुरू की और आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अगस्त, 2024 है। जो  उम्मीदवार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर जा सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 450 पदों को भरा जाएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें