Hindi Newsकरियर न्यूज़Sarkari Naukri 2024 From HPSC to Indian Railways apply for these posts this week00000000

Sarkari Naukri 2024: हरियाणा पब्लिस सर्विस कमीशन से लेकर रेलवे तक, इस हफ्ते इन पदों पर करें आवेदन

Sarkari Naukri 2024: जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी चाहते हैं, हम उनके लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आइए जानते हैं, कैसे करना है आवेदन और क्या है फॉ

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 July 2024 05:49 PM
share Share
Follow Us on

Sarkari Naukri 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां वर्तमान में विभिन्न पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। बता दें, सरकारी नौकरी में सैलरी के साथ- साथ जॉब सिक्योरिटी भी होती है, ऐसे में ज्यादातर युवा चाहते हैं कि उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाए। आइए जानते हैं, संस्थानों के नाम, जहां सरकारी नौकरी के लिए आवेदन चल रहे हैं।

HPSC PGT भर्ती

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) 2024 की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से, आयोग कुल 3,069 रिक्तियों को भरेगा। उम्मीदवार hpsc.gov.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और आखिरी तारीख 14 अगस्त है। जनरल और अन्य कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 1,000 रुपये है। हरियाणा के एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस आवेदकों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम या 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में एक स्क्रीनिंग टेस्ट, एक लिखित परीक्षा और एक इंटरव्यू शामिल है।

LIC HFL जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन

भारतीय जीवन निगम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं।  उम्मीदवार एलआईसी एचएफएल की आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com पर 200 रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उनका चयन सीबीटी-मोड परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2024 तक 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसी के साथ 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।

दक्षिणी रेलवे भर्ती 2024

दक्षिणी रेलवे वर्तमान में 2,438 प्रशिक्षु पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sr. Indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त है। भर्ती नोटिस के अनुसार, फ्रेशर्स कैटेगरी के आवेदकों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में पास होना चाहिए।


UKPSC ने निकाली लेक्चरर के पदों पर भर्ती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर पदों पर भर्ती निकाली है।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त है। बता दें, इस भर्ती के माध्यम से लेक्चरर के 525 पद और इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के एक पद पर भर्ती निकाली गई है।

इंडियन ऑयल में भर्ती

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नॉन- एग्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इंडियन ऑयल कुल 467 पदों पर भर्ती कर रहा है। उम्मीदवारों को 21 अगस्त तक अपने आवेदन जमा करने होंगे। आवेदन करने वालों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा और स्किल, एफिशिएंसी, फिजिकल टेस्ट शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें