Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB: Rajasthan CET notification 2024 released registration will start from August 9 know exam date

RSMSSB: राजस्थान CET का नोटिफिकेशन जारी, 9 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें एग्जाम डेट व अन्य जरूरी बातें

RSMSSB CET notification 2024: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एक क्लिक में पढ़ें जरूरी डिटेल-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दु्स्तान टीम, नई दिल्लीTue, 6 Aug 2024 02:32 PM
share Share

RSMSSB CET notification 2024: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

RSMSSB CET 2024: महत्वपूर्ण तिथियां-  आरएसएमएसएसबी सीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 09 अगस्त 2024 से प्रारंभ होगा और 07 सितंबर 2024 को समाप्त होगा। उम्मीदवारों का इस समय सीमा में ही अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है। परीक्षा 25 सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2028 के बीच आयोजित की जाएगी।

आरएसएमएसएसबी सीईटी 2024 नोटिफिकेशन- 06 अगस्त 2024
आरएसएमएसएसबी सीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन- 09 अगस्त से 07 सितंबर 2024
आरएसएमएसएसबी सीईटी एडमिट कार्ड- सितंबर के दूसरे सप्ताह तक
आरएसएमएसएसबी सीईटी 2024 एग्जाम डेट-  25 सितंबर से 28 सितंबर तक

आरएसएमएसएसबी सीईटी 2024 परीक्षा सीईटी में 150 प्रश्न होंगे, जो कि कुल 300 अंकों के होंगे और परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें।

RSMSSB CET 2024 के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन-

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

 होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

 जरूरी डिटेल के साथ आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी कागजात अपलोड करें।

दिए गए ऑनलाइन भुगतान तरीकों के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।

सुनिश्चित करें कि सभी डिटेल सही हैं और सबमिट पर क्लिक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें