Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB RRC Group D PET 2019: btech engineering candidates run with sand bag in railway group d exam

RRB RRC Group D 2019: PET में BTech वाले भी रेत की बोरी उठाकर दौड़े

RRB RRC Group D PET 2019: रेलवे की सबसे छोटी नौकरी ग्रुप डी के लिए डीएसए ग्राउंड में चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा बेरोजगारी का स्तर मापने का पैमाना बन सकती है। सरकारी नौकरी की चाह में 35 किलो रेत की...

वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराजFri, 29 March 2019 02:04 PM
share Share
Follow Us on

RRB RRC Group D PET 2019: रेलवे की सबसे छोटी नौकरी ग्रुप डी के लिए डीएसए ग्राउंड में चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा बेरोजगारी का स्तर मापने का पैमाना बन सकती है। सरकारी नौकरी की चाह में 35 किलो रेत की बोरी सिर पर उठाकर दौड़ने वालों में 10वीं पास के साथ-साथ बीटेक, डिप्लोमा इंजीनियर, बीएससी एजी व एमए पास युवा भी शामिल हो रहे हैं। 

गुरुवार को दूसरे दिन की परीक्षा में कुल 831 अभ्यर्थी पहुंचे इनमें अधिकतर की शैक्षिक योग्यता 10वीं से अधिक है। गाजियाबाद के राहुल कुमार बीटेक इंजीनियर हैं। नौकरी नहीं मिली तो रेलवे की ग्रुप डी भर्ती में शामिल होने चले आए। उनका कहना है कि इंजीनियरिंग न सही, कोई नौकरी तो मिल जाए। कुछ समय बाद योग्यता के दम पर प्रमोशन पा लेंगे। राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ से डिप्लोमा फाइनल के छात्र पंकज कुमार भी गुरुवार को 35 किलो कंधे पर उठाकर दौड़े। उनकी पीड़ा है कि कोई एक नौकरी तो मिल जाए ताकि जिन्दगी कुछ आसान हो। आगरा से आए कुंवरजीत सिंह ग्रेजुएट हैं। सहायक लोको पायलट भर्ती का मेन्स दे चुके हैं। नैनी और यूपी पुलिस में चुने जा चुके हैं लेकिन अभी बुलावा नहीं मिला है। बीएससी एजी विष्णु इंदौलिया भी चतुर्थ श्रेणी नौकरी के लिए दौड़ने वालों में शामिल रहे। 

RRB Group D 2019: PET में UPPCS अभ्यर्थी व इंजीनियर भी ढो रहे हैं बोरी

- इलाहाबाद में ग्रुप डी पदों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में दूसरे दिन आए 831 अभ्यर्थी
- दो अभ्यर्थी बोझ उठाने में विफल, 562 अभ्यर्थी गुरुवार को पास हो सके

गुरुवार को 1000 अभ्यर्थियों में 831 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा देने के लिए जुटे। इनमें दो 35 किलो का बोझ नहीं उठा पाए लेकिन 562 अभ्यर्थी चुने गए। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ के चेयरमैन विवेक प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को 269 अभ्यर्थी छांट दिए गए। शुक्रवार को 1500 अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। 

रेलवे की ग्रुप डी भर्ती के लिए गुरुवार को डीएसए ग्राउंड पर हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को बोझ उठाकर भी दौड़ना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें