RRB group d exam 2018 : रेलवे परीक्षा के लिए विशेष ट्रेन 16 अक्तूबर तक 56 फेरों में चलेगी
रेलवे परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लखनऊ और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 सितंबर से शुरू हो गया। यह ट्रेन 16 अक्तूबर तक 56 फेरों में चलाई जायेगी। इसका ठहराव...
रेलवे परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लखनऊ और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 सितंबर से शुरू हो गया। यह ट्रेन 16 अक्तूबर तक 56 फेरों में चलाई जायेगी। इसका ठहराव वाराणसी, जौनपुर, दिलदारनगर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी होगा।
दानापुर-लखनऊ विशेष ट्रेन (03253) 15 से 27 सितंबर, 29 और 30 सितंबर, एक से 11 अक्तूबर, 13 से 15 अक्तूबर तक चलेगी। दानापुर से यह ट्रेन रात 11.35 बजे छूटेगी जो अगले दिन दोपहर में 12.30 बजे पहुंचेगी। बनारस यह ट्रेन सुबह 5.50 बजे पहुंचेगी।
लखनऊ-दानापुर विशेष ट्रेन (03254) 16 से 28 सितंबर, 30 सितंबर, एक से पांच अक्तूबर, सात से 12 अक्तूबर, 14 से 16 अक्तूबर तक चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ रात 10.30 बजे छूटेगी जो अगले दिन सुबह 9.45 पहुंचेगी। यह ट्रेन बनारस भोर में 3.50 बजे पहुंचेगी। यह आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, जौनपुर, सुल्तापनुर स्टेशन पर रुकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।