Hindi Newsकरियर न्यूज़rrb group d exam 2018: Special train for railway examination will run in 56 rounds till October 16

RRB group d exam 2018 : रेलवे परीक्षा के लिए विशेष ट्रेन 16 अक्तूबर तक 56 फेरों में चलेगी

रेलवे परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लखनऊ और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 सितंबर से शुरू हो गया। यह ट्रेन 16 अक्तूबर तक 56 फेरों में चलाई जायेगी। इसका ठहराव...

कार्यालय संवाददाता वाराणसीMon, 17 Sep 2018 06:48 AM
share Share
Follow Us on

रेलवे परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लखनऊ और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 सितंबर से शुरू हो गया। यह ट्रेन 16 अक्तूबर तक 56 फेरों में चलाई जायेगी। इसका ठहराव वाराणसी, जौनपुर, दिलदारनगर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी होगा।

दानापुर-लखनऊ विशेष ट्रेन (03253) 15 से 27 सितंबर, 29 और 30 सितंबर, एक से 11 अक्तूबर, 13 से 15 अक्तूबर तक चलेगी। दानापुर से यह ट्रेन रात 11.35 बजे छूटेगी जो अगले दिन दोपहर में 12.30 बजे पहुंचेगी। बनारस यह ट्रेन सुबह 5.50 बजे पहुंचेगी।

लखनऊ-दानापुर विशेष ट्रेन (03254) 16 से 28 सितंबर, 30 सितंबर, एक से पांच अक्तूबर, सात से 12 अक्तूबर, 14 से 16 अक्तूबर तक चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ रात 10.30 बजे छूटेगी जो अगले दिन सुबह 9.45 पहुंचेगी। यह ट्रेन बनारस भोर में 3.50 बजे पहुंचेगी। यह आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, जौनपुर, सुल्तापनुर स्टेशन पर रुकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें