RRB group d 2019 : रेलवे में ग्रुप डी भर्ती, बोझ उठाने में चार और दौड़ने में 412 नाकाम
रेलवे की वर्ष 2018 की ग्रुप डी भर्ती के लिए डीएसए ग्राउंड में हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में गुरुवार को बोझ उठाने में चार और एक किमी. की दौड़ लगाने में 412 अभ्यर्थी नाकाम हो गए। गुरुवार को...
रेलवे की वर्ष 2018 की ग्रुप डी भर्ती के लिए डीएसए ग्राउंड में हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में गुरुवार को बोझ उठाने में चार और एक किमी. की दौड़ लगाने में 412 अभ्यर्थी नाकाम हो गए। गुरुवार को जुटे कुल 1350 अभ्यर्थियों में से कुल 934 अभ्यर्थी सफल रहे।
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ की ओर से कराई जा रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में गुरुवार को कुल बुलाए गए 1500 अभ्यर्थियों में से 1350 लोग परीक्षा में पहुंचे। पहले इन अभ्यर्थियों को 35 किग्रा वजन लेकर दो मिनट में 100 मीटर दौड़ लगाने को कहा गया। इसमें चार अभ्यर्थी नाकाम रहे जबकि 1346 अभ्यर्थी सफल हुए। सफल अभ्यर्थियों को 1000 मी. की दौड़ लगवाई गई। इसमें 412 अभ्यर्थी नाकाम हो गए। आरआरसी चेयरमैन विवेक प्रकाश के अनुसार गुरुवार को बोझ उठाने में 1346 और दौड़ में 934 अभ्यर्थी सफल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।