Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D 2018 recruitment: Bank Correction Link has activated for fee refund here is direct link

RRB Group D 2018: फीस रिफंड के लिए इन Direct Link से ठीक करें बैंक अकाउंट डिटेल्स

Direct Link RRB for Account details correction : तमाम रेलवे भर्ती बोर्ड (आआरबी) ने ग्रुप डी रिजल्ट घोषित करने के बाद शुक्रवार को फीस रिफंड प्रक्रिया का लिंक भी एक्टिव कर दिया है। जिनकी अकाउंट डिटेल्स...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 24 March 2019 10:45 AM
share Share

Direct Link RRB for Account details correction : तमाम रेलवे भर्ती बोर्ड (आआरबी) ने ग्रुप डी रिजल्ट घोषित करने के बाद शुक्रवार को फीस रिफंड प्रक्रिया का लिंक भी एक्टिव कर दिया है। जिनकी अकाउंट डिटेल्स सही है, उनकी फीस उनके बैंक अकाउंट में जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स में करेक्शन अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। रेलवे के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार फीस रिफंड उन्हीं उम्मीदवारों की होगी जो आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा (RRB Group D  CBT 2018) में शामिल हुए थे। फीस सीधे उम्मीदवार के बैंक अकाउंट में रिफंड की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप डी परीक्षा के लिए सीबीटी टेस्ट 17 सितंबर से 17 दिसंबर के बीच आयोजित किया।  

ये रहे RRB Fee Refund के लिए Direct link

Ahmedabad,  Patna,  Ajmer,  Allahabad,  Bangalore,  

Chennai,  Gorakhpur.  Guwahati,  Jammu.  Kolkata,    Mumbai,  

 

ध्यान रहे कि गलत अकाउंट डिटेल्स (खाता नंबर न दिया हो या गलत दिया हो, आईएफएससी कोड) देने वालें उम्मीदवारों की फीस रिफंड नहीं हो पाएगी। बहुत से उम्मीदवारों का एक ही अकाउंट नंबर होने की स्थिति में भी फीस रिफंड नहीं सकेगी। रेलवे भर्ती बोर्ड आज शाम 6 बजे से उम्मीदवारों को अपनी बैंक डिटेल्स ठीक करने का मौका देगा। 

रेलवे 22/03/2019 से 28/03/2019 तक इसके लिंक एक्टिवेट करेगा। इसके अलावा एसएमएस व ईमेल के जरिए भी अकाउंट डिटेल्स ठीक करने की सूचना दी जाएगी। बैंक डिटेल्स सब्मिट करने की अंतिम तिथि 28 मार्च, 2019 है। 

आपको बता दें कि करीब 1.18 करोड़ उम्मीदवारों ने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए सीबीटी टेस्ट दिया था। जिनमें से 1.8 लाख उम्मीदवार पीईटी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। 

आपको बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद फीस रिफंड करना शुरू कर दिया था। इसके लिए रीजनल वेबसाइट पर आवेदन फीस रिफंड करने के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें