AHSEC Result 2020 Assam Board HS Result: असम बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, ये है Direct Link, साइंस में 86 और कॉमर्स में 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास
AHSEC Result 2020 Assam Board HS Results: असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने नतीजों की घोषणा कर दी है। सुबह 9 बजे नतीजे जारी कर दिए गए। साइंस आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल तीनों...
AHSEC Result 2020 Assam Board HS Results: असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने नतीजों की घोषणा कर दी है। सुबह 9 बजे नतीजे जारी कर दिए गए। साइंस आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल तीनों स्ट्रीम के नतीजे जारी किए गए। 2.34 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है। साइंस में 86 फीसदी, आर्ट्स में 78.28 फीसदी और कॉमर्स में 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। दोनों ही परीक्षाओं में परिणाम बेहतर रहे हैं। साइंस में अविनाश ने टॉप किया है, उन्होंने 486 अंक हासिल किए हैं। तीनो स्ट्रीम में लड़कियों का पास फीसदी अच्छा रहा है।
As per AHSEC ने नतीजों की तारीख की घोषणा करते हुे कहा था कि नतीजे 25 जून को जारी किए जाएंगे, जिससे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंंट्स को परेशानी ना हो। स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स से नतीजे चेक कर पाएंगे। आपको बता दें कि 15 वेबसाइट्स पर नतीजे जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स को रिडल्ट कम मार्क्सशीट दी जाएगी, जिसमें फेल पास के सा उनके विषयवार अंक भी होंगे।
ahsec.nic.in
www.assam result.in
इस साल असम बोर्ड की परीक्षाएं 12 फरवरी से 14 मार्च के बीच 773 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थीं। असम बोर्ड की इस परीक्षा में 2.35 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था असम के शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि नतीजे 25 जून को जारी किए जाएंगे। वहीं असम काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है कि नतीजे आज जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि इस बार आर्ट्स में 1.75 लाख, साइंस में 40500 और कॉमर्स में 18000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
असम बोर्ड हायर सेकंडरी का रिजल्ट देखने लिए छात्रों को पहले अपने रोल नंबर आदि, जरूरी सूचनाओं से आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।
इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण असम एचएसएसएलसी का रिजल्ट देरी से जारी किया जा रहा है। पिछले साल यहां 12वीं का रिजल्ट 25 मई को जारी कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।