बीआरओ में 337 पदों पर भर्ती, 19 सितंबर से पहले करें आवेदन
बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने विभिन्न श्रेणी के कुल 337 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। ये सभी पद ऑर्गेनाइजेशन की जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (बीआरओ) में भरे जाएंगे। आवेदन डाक से...
बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने विभिन्न श्रेणी के कुल 337 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। ये सभी पद ऑर्गेनाइजेशन की जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (बीआरओ) में भरे जाएंगे। आवेदन डाक से करना होगा। इन पदों के के लिए यथानुसार 10वीं पास, 12वीं अथवा स्नातक पास उम्मीदवार संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट या डिग्री रखने पर आवेदन दे सकते हैं। बीआरओ भर्ती 2019 में पदों की संख्या और आवेदन संबंधित अन्य जानकारी के लिए आगे पढ़ें-
विभिन्न श्रेणी, कुल पद : 337
योग्यता : पदों के अनुसार दसवीं/बारहवीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई या नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त हो अथवा बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वेतनमान : पदों के अनुसार अलग-अलग।
आयु सीमा : अधिकतम 25 और 27 वर्ष।
आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी के लिए 50 रुपये। एससी/एसटी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2019
वेबसाइट : www.bro.gov.in
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।