Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Schools Reopen: Classes from 10th to 12th will run in Rajasthan from February 1 and class 6 to 9 from February 10 new covid-19 guidelines issued

Rajasthan Schools Reopen: राजस्थान में 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं एक फरवरी से चलेंगी, नई कोविड-19 गाइडलाइन्स जारी

Rajasthan Schools Reopen: राजस्थान सरकार ने 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं एक फरवरी 2022 से शुरू करने का फैसला किया है। वहीं कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों के लिए शैक्षणिक गतिविधियां भी 10 फरवरी से शुरू हो...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 29 Jan 2022 06:05 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Schools Reopen: राजस्थान सरकार ने 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं एक फरवरी 2022 से शुरू करने का फैसला किया है। वहीं कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों के लिए शैक्षणिक गतिविधियां भी 10 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। इस संबंध में नई कोविड-19 गाइडलाइन्स भी जारी गई हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार रात को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। देश-दुनिया में संक्रमण में आ रही कमी तथा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में छूट के संबंध में उनके निर्देशों के बाद गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के कारण स्कूलों के बंद होने से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास प्रभावित हो रहा है। ऐसे में, नगरीय क्षेत्रों के स्कूलों में एक फरवरी से कक्षा 10 से 12 तक तथा 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9 तक की शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने, वीकेंड कर्फ्यू समाप्त करने, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रात्रि 10 बजे तक खोले जाने सहित अन्य प्रतिबंधों में छूट देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन से इस भयावह बीमारी के असर को कम करने में मदद मिली है। राजस्थान में भी अभियान चलाकर हम शत-प्रतिशत टीकाकरण की ओर बढ़ रहे हैं। सभी लोग वैक्सीन की दोनों डोज आवश्यक रूप से लगाएं एवं कोविड प्रोटोकॉल की पालना निरन्तर करते रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की परिस्थितियों के कारण सभी क्षेत्रों में विपरीत असर पड़ा है। हमारा प्रयास है कि संक्रमण में कमी के साथ ही धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर बढ़ें ताकि जीवन रक्षा के साथ-साथ आजीविका भी सुचारू रूप से चलती रहे और विकास कार्यों को गति मिल सके। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में 95 प्रतिशत लोगों को पहली तथा 80 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। गृह राज्यमंत्री  राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि संक्रमण में कमी के अनुरूप छूट का दायरा और बढ़ाया जा सकता है। आयुर्वेद राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि आयुष विभाग निरन्तर काढ़े का वितरण कर रहा है। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बालिका विद्यालयों में इम्यूनिटी बूस्टर वितरित करने की योजना बनाई जा रही है। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार ने पूर्व में जारी गाइडलाइन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि जनवरी और फरवरी माह में प्रदेश में राजस्थानी संस्कृति के परिचायक विभिन्न मेलों, महोत्सवों एवं अन्य आयोजनों को लेकर यह स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करते हुए पूर्ण सतर्कता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि संक्रमण में वृद्धि की स्थिति नहीं बने। उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन 31 जनवरी 2022 से प्रभावी होगी।

शासन सचिव चिकित्सा आशुतोष एटी पेडणेकर ने प्रस्तुतीकरण में बताया कि विगत तीन दिनों से पॉजिटिव केसेज की संख्या में गिरावट देखी गई है। इसी अनुरूप एक्टिव केसेज की संख्या भी कम हुई है। जिनोम सिक्वेसिंग के अनुसार 92 प्रतिशत से अधिक केस ऑमिक्रोन के सामने आ रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति के संबंध में भी जानकारी दी।

बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वैभव गालरिया, शासन सचिव स्वायत्त शासन जोगा राम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें