Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan: Gehlot government govind singh dotasara said we reopened 1074 schools which closed in Vasundhara Raje government

राजस्थान : गहलोत सरकार ने कहा, वसुंधरा सरकार में बंद हुए 1074 स्कूलों को फिर से खोला गया

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि गत सरकार द्वारा 2450 विद्यालय बंद किये गये थे। राज्य सरकार ने इस फैसले को गलत मानते हुये जन प्रतिनिधियों, कलक्टर एवं एसडीएम से...

Pankaj Vijay एजेंसी, जयपुरWed, 17 March 2021 10:35 PM
share Share

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि गत सरकार द्वारा 2450 विद्यालय बंद किये गये थे। राज्य सरकार ने इस फैसले को गलत मानते हुये जन प्रतिनिधियों, कलक्टर एवं एसडीएम से  प्रस्ताव लेकर 1074 विद्यालय फिर से खोल दिये गये हैं। डोटासरा ने बुधवार विधानसभा में प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक  प्रश्नों के जवाब में बताया कि गत सरकार द्वारा आरटीई के  नियमों के विपरीत बंद किये गये स्कूलों को वर्तमान सरकार ने फिर से शुरू किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पारदर्शिता के साथ प्रदेश की  सभी पार्टियों के जन प्रतिनिधियों को भागीदार बनाकर इन स्कूलों को शुरू  करने के प्रस्ताव लिये गये।

उन्होंने बताया कि फिर से स्कूल खोलने के  प्राप्त प्रस्तावों में से एक हजार 74 स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है।  उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चौमूं में 75 विद्यालय बंद किये गये थे। यहां से विद्यालयों को फिर से शुरू करने के 9 प्रस्ताव प्राप्त हुये  हैं। 

इससे पहले विधायक रामलाल शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में डोटासरा ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2018 से पूर्व समन्वित किये गये विद्यालयों की आर.टी.ई. एक्ट के परिपेक्ष्य में  समीक्षा के बाद नामांकन की सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुये गुणावगुण के आधार पर पुन: खोले जाने (डी मर्ज) की कार्यवाही की गई है।
     
उन्होंने  बताया कि जयपुर जिले में वर्ष 2018 से पूर्व बन्द किये गये विद्यालयों में  से जनवरी, 2019 से अब तक प्रारम्भिक शिक्षान्तर्गत 26 राजकीय (24 प्रावि व 02 उप्रावि) विद्यालय तथा माध्यमिक शिक्षान्तर्गत 32 राजकीय (28 प्रावि एवं 04 उप्रावि) विद्यालय फिर से शुरू किये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें