वीडियो : कोचिंग सेंटर के बाहर पेपर हल कर रहे थे बच्चे, सीएम अशोक गहलोत ने रुकवा लिया काफिला, जानें क्या हुआ
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बाड़ा पदमपुरा से लौटते समय बच्चों से मिलकर उनसे बातचीत और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। उन्होंने बच्चों से राज्य सरकार द्वारा खोले जा रहे महात्मा गांधी...
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बाड़ा पदमपुरा से लौटते समय बच्चों से मिलकर उनसे बातचीत और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। उन्होंने बच्चों से राज्य सरकार द्वारा खोले जा रहे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में पूछा। शिवदासपुरा के पास पदमपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम से लौटते समय एक कोचिंग सेंटर के बाहर कतार में बैठकर मॉडल पेपर हल कर रहे बच्चों को देख मुख्यमंत्री ने काफिला रुकवाया और उनसे बातचीत की।
गहलोत ने इन बच्चों से उनकी कक्षा, पाठ्यक्रम, पढ़ाई आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों ने बताया कि विद्यार्थी जीवन की शुरुआत में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाने के कारण कई बार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पिछड़ जाते हैं।
बाड़ा पदमपुरा में एक कोचिंग के बाहर स्टूडेंट्स से बात की एवं उनकी पढ़ाई और स्कूल आदि के बारे में जानकारी ली। pic.twitter.com/nhM2rxNtpr
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 28, 2021
अभिभावकों ने बताया कि पहली बार राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोल रही है। सरकार की यह पहल निश्चय ही सराहनीय है। इसका फायदा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।