Hindi Newsकरियर न्यूज़Physical Teacher Recruitment: High Court gave instructions to appoint BCA as science stream

शारीरिक शिक्षक भर्ती: बीसीए को साइंस स्ट्रीम मान हाईकोर्ट ने नियुक्ति का दिया निर्देश

झारखंड में जेपीएससी के जरिए हुई शारीरिक शिक्षक भर्ती में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन पास अभ्यर्थियों बड़ी सफलता मिली है। झारखंड हाईकोर्ट ने बीएसी को साइंस स्ट्रीम मानकर जेपीएससी को नियुक्ति का आदेश दि

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, रांचीFri, 6 Oct 2023 07:36 AM
share Share

झारखंड हाईकोर्ट ने बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) को साइंस का स्ट्रीम मानते हुए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को निर्देश दिया है कि प्रार्थी को आठ सप्ताह में शारीरिक शिक्षक पद पर नियुक्त करे। जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत ने मुकेश कुमार रंजन की याचिका पर सुनवाई की।

प्रार्थी ने याचिका में कहा था कि जेएसएससी ने शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 2016 में विज्ञापन निकाला था। इसमें विज्ञान, कला या वाणिज्य में 45% अंक के साथ स्नातक की अहर्ता रखी गयी थी। प्रार्थी ने कहा कि वह परीक्षा में बैठा और निर्धारित मार्क से अधिक अंक लाया। उसके पास बीसीए की डिग्री थी। लेकिन जेएसएससी ने यह कहते हुए उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी कि बीसीए की डिग्री साइंस स्ट्रीम में नहीं आती। इसके बाद प्रार्थी ने एकलपीठ में याचिका दायर की है। एकलपीठ से राहत नहीं मिलने पर प्रार्थी ने खंडपीठ में याचिका दायर की।

खंडपीठ ने प्रार्थी की अपील को स्वीकृत करते हुए मामले पर पुन: विचार के लिए हाईकोर्ट की एकल पीठ के पास भेज दिया था। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने कोर्ट को बताया कि बीसीए साइंस स्ट्रीम का अंग है। 2014 में यूजीसी के गजट पब्लिकेशन में उल्लेख है कि बीसीए साइंस स्ट्रीम का अभिन्न अंग है। इसी तरह के कई नए कोर्स साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम के अंग हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें