Hindi Newsकरियर न्यूज़PhD programmes at universities like as DU JNU BHU BBAU know about entrance exam 2

DU, JNU, BHU और BBAU में PhD के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू, ऐसे भरें फॉर्म

डीयू पीएचडी एडमिशन 2023: डीयू, जेएनयू, बीएचयू और बीबीएयू जैसी यूनिवर्सिटीज में पीएचडी कोर्सेज में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को डीयू पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा पास करनी होगी। यहां जानें एडमिशन के पूर

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Dec 2023 12:17 PM
share Share

DU PhD Admission 2023: जो उम्मीदवार डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) करना चाहते हैं उनके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने एडमिशन के दूसरे फेज के लिए एक प्रोग्राम शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें, एडमिशन प्रोसेस के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू हो गई थी। बता दें, सभी योग्य आवेदक जो फेज 1 के लिए आवेदन करने में असफल रहे (जिनमें M.Phil एंट्रेंस परीक्षा पास करने वाले और PhD एंट्रेंस परीक्षा 2023-24 पास करने वाले लोग भी शामिल हैं) अब वह फेज 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं जो उम्मीदवार दाखिले लेने के इच्छुक हैं। वह यहां जरूरी जानकारी पढ़ लीजिए। उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

आवेदन करने की तारीख

DU PhD प्रोग्राम  के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2023 है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट phd2023.uod.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

 देनी होगी एंट्रेंस परीक्षा

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी(BHU) और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) जैसी यूनिवर्सिटीज में PhD प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले छात्रों को डीयू एंट्रेंस परीक्षा पास करनी होगी।  वहीं जारी टाइम टेबल के अनुसार, विभागों/केंद्रों की ओर से इंटरव्यू 22 दिसंबर से 22 जनवरी, 2024 तक आयोजित किए जाएंगे।

आवेदन फीस

- SC, ST और PwBD कैटेगरी के छात्रों के लिए- 300 रुपये

-  अनरिजर्व्ड, OBC(NCL), EWS अन्य कैटेगरी के लिए छात्रों के लिए- 750  रुपये

-  आवेदन फीस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) du.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस दिन हुई थी PhD फेज 1 की एंट्रेंस परीक्षा

एनटीए   PhD फेज 1 प्रवेश परीक्षा 26, 27, 30 और 31 अक्टूबर को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में योजित की गई थी।

DU PHD ADMISSION 2023 PHASE 2: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  phd2023.uod.ac.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2-  अब अपनी रजिस्ट्रेशन इंफोर्मेशन डालकर “Login” लिंक पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।

स्टेप 4-  आवेदन फीस का भुगतान करें और फाइनल सबमिट से पहले  एक बार एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर लीजिए, कि वह ठीक से भरी गई है या नहीं। बाद में सुधार करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

स्टेप 5- अब  “Submit”  लिंक पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 6- आप चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें