AKTU में 3 जनवरी से होंगे PhD के इंटरव्यू, यूनिवर्सिटी में अब सब काम ऑनलाइन होंगे
एकेटीयू में पीएचडी साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। 3 जनवरी से चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार शुरू होंगे। एकेटीयू में पीएचडी प्रवेश सत्र फेज-1 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया
एकेटीयू में पीएचडी साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। तीन जनवरी से चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार शुरू होंगे। एकेटीयू में पीएचडी प्रवेश सत्र 2022-23 के तहत फेज-1 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया था। इसमें 172 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चुना गया। चयनितों के लिए बुधवार को अलग-अलग ब्रांच के हिसाब से साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी किया गया है। ये साक्षात्कार तीन जनवरी से आठ जनवरी तक चलेंगे।
उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशुतोष द्विवेदी ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है। चयनित अभ्यर्थी एकेटीयू की वेबसाइट पर कार्यक्रम देख सकते हैं। डॉ. आशुतोष ने बताया कि फिजिक्स या नैनोटेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और सिविल या एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए साक्षात्कार तीन जनवरी को होंगे।
एकेटीयू में सभी काम अब ऑनलाइन होंगे
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में अब सभी कार्यों को ऑनलाइन कराने की योजना है। विवि को पेपरलेस यूनिवर्सिटी के तौर पर स्थापित किया जाएगा। 20 वर्षों का विजन प्लान बनाया जा रहा है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि एकेटीयू में आगामी 20 वर्षों का विजन प्लान बन रहा है। इसमें 15 साल का डेवलेपमेंट प्लान है। जिसमें क्षमता को बढ़ाने, प्रवेश प्रक्रिया को बेहतर करने और ऑफिशियल कार्यों को पेपरलेस बनाने पर जोर है। कुलपति का कहना है कि विजन प्लान दो भागों शार्ट (पांच वर्ष) और लांग टर्म (20 वर्ष) में तैयार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।