Hindi Newsकरियर न्यूज़PhD: For the first time PhD will be conducted at PRSU prayagraj 6 centers of the division jrf

PhD : पहली बार मंडल के 6 केंद्रों पर होगी पीएचडी, प्रयागराज में PRSU कैंपस समेत बनाए गए 3 शोध केंद्र

पीआरएसयू कैंपस और संबद्ध पांच कॉलेजों में पहली बार पीएचडी होगी । प्रयागराज में विवि कैंपस समेत तीन शोध केंद्र बनाए गए हैं जबकि प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर में एक-एक शोध केंद्र बनाए गए हैं।

Pankaj Vijay संवाददाता, प्रयागराजFri, 6 Oct 2023 07:16 AM
share Share

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध पांच कॉलेजों में पहली बार पीएचडी होगी। इस बार 24 विषयों के सापेक्ष 534 सीटों पर प्रवेश होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोध केंद्रों और शोध पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है। प्रयागराज में विवि कैंपस समेत तीन शोध केंद्र बनाए गए हैं जबकि प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर में एक-एक शोध केंद्र बनाए गए हैं। विवि प्रशासन की ओर से जारी सूची के मुताबिक प्रयागराज में राज्य विश्वविद्यालय कैंपस, हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज नैनी और कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज शामिल हैं। वहीं प्रतापगढ़ के स्वामी करपात्री जी महराज राजकीय पीजी कॉलेज, फतेहपुर के डॉ. बीआर अंबेडकर पीजी कॉलेज, कौशाम्बी के भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी को शोध केंद्र बनाया गया है।

368 जेआरएफ करेंगे पीएचडी 
राज्य विश्वविद्यालय ने 24 विषयों में 534 सीटों पर पीएचडी के लिए दो मई को प्रवेश परीक्षा कराई थी। परीक्षा में 1887 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से कुल 828 परीक्षार्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए और 368 जेआरएफ को मिलाकर 1196 अभ्यर्थी साक्षात्कार में सम्मिलित हुए थे। 24 विषयों के सापेक्ष पीएचडी में प्रवेश के लिए इंटरव्यू हो चुका है। इस बार 368 जेआरएफ अभ्यर्थी पीएचडी में प्रवेश लेंगे।

11 विषयों में सिर्फ कैंपस में पीएचडी
24 विषयों के सापेक्ष 534 सीटों पर पीएचडी होगी। इसमें 11 विषयों में सिर्फ कैंपस में शोध कार्य होंगे। इसमें हिन्दी साहित्य, संस्कृत, प्राचीन इतिहास, दर्शनशास्त्रत्त्, भूगोल, समाजशास्त्रत्त्, समाजकार्य, वाणिज्य, अर्थशास्त्रत्त्, राजनीति विज्ञान, रक्षा अध्ययन शामिल हैं। वहीं, कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज में कृर्षि अर्थशास्त्रत्त्, बागवानी, कृषि विस्तार, मृदा विज्ञान और पादप प्रजनन विषय में शोध होगा। हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज नैनी में अंग्रेजी, मध्यकालीन इतिहास, जन्तु, वनस्पति, रसायन भौतिक विज्ञान विषय में शोध होगा। प्रतापगढ़ के स्वामी करपात्री जी महाराज राजकीय पीजी कॉलेज में अंग्रेजी और फतेहपुर के डॉ. बीआर अंबेडकर पीजी कॉलेज में जन्तु विज्ञान विषय में शोध में प्रवेश होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें