Hindi Newsकरियर न्यूज़Petition for appointment on 6100 vacant posts of 72825 Teacher Recruitment

72825 शिक्षक भर्ती : 6100 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए याचिका

72825 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत 6100 से ज्यादा रिक्त रह गए पदों पर नियुक्ति को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट ने इस पर राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा...

विधि संवाददाता प्रयागराजThu, 8 Aug 2019 11:39 PM
share Share
Follow Us on

72825 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत 6100 से ज्यादा रिक्त रह गए पदों पर नियुक्ति को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट ने इस पर राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। 

रिक्त पदों को लेकर सरकार का दावा है कि इन पदों को 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में शामिल कर नियुक्तियां कर ली गई हैं, जबकि याचिका करने वाले अभ्यर्थियों का दावा है कि इन पदों को 68 हजार भर्ती में शामिल नहीं किया गया। सरकार इस मामले में गुमराह कर रही है। संदीप कुमार गौतम और 24 अन्य की याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने चार सप्ताह में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। याचिका पर 18 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। याचीगण के अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी का कहना है कि सरकार ने उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दिया था कि 72825 सहायक अध्यापक भर्ती में बचे रह गए 6100 पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति कर ली जाएगी। मगर इस पर कोई नियुक्ति नहीं की गई। अभ्यर्थियों ने इसके खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की। 

कोर्ट के निर्देश पर अपर सचिव ने अभ्यर्थियों का प्रत्यावेदन निस्तारित करते हुए कहा कि 6100 पदों को 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में शामिल कर नियुक्तियां कर ली गई हैं इसलिए अब इस पर अलग से नियुक्ति नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें