आईटीआई में ऑनलाइन नामांकन इस नए पोर्टल iti.jharkhand.gov.in से होगा
धनबाद के तीन सरकारी समेत विभिन्न प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2023-24-25 में नामांकन के लिए तैयार हो जाएं। राज्य के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2023-2
धनबाद के तीन सरकारी समेत विभिन्न प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2023-24-25 में नामांकन के लिए तैयार हो जाएं। राज्य के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2023-24-25 में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा निर्मित पोर्टल (www.iti.jharkhand.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन लिया जाना है। अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का आईटीआई में नामांकन हो, इसके लिए श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से मदद मांगी गई है। सभी सरकारी, प्लस टू व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बताते चलें कि राज्य में 74 सरकारी आईटीआई संचालित हैं।
जानकारों का कहना है कि जानकारी के अभाव में कई सरकारी माध्यमिक, उच्च एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आईटीआई में नामांकन लेने से वंचित रह जाते हैं। पिछले दिनों श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से शिक्षा अधिकारियों के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था।
धनबाद में 48 आईटीआई में 8352 सीटें
धनबाद में तीन सरकारी समेत 48 प्राइवेट आईटीआई संचालित हैं। इनमें एक वर्षीय व दो वर्षीय कोर्स में सीटों की कुल संख्या 8352 है। मैट्रिक का रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना है। मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। संभावना है कि अगले 15 दिनों के अंदर सरकारी व प्राइवेट आईटीआई में नामांकन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाए। राज्य मुख्यालय से मिले संकेतों के बाद संस्थानों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।