यूपी में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की भी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी
खबर का असर प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का आदेश महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जारी किया निर्देश प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की भी ऑनलाइन कक्षाएं...
खबर का असर
प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का आदेश
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जारी किया निर्देश
प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की भी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। इस बार शत प्रतिशत बच्चों तक ऑनलाइन एजुकेशन पहुंचाने की तैयारी है।
प्राइमरी स्कूलों में फिर ई पाठशाला शुरु की जा रही है। इसी के साथ सभी स्कूलों के शिक्षकों को भी विद्यालय आने का निर्देश दिया गया है। स्कूलों में बच्चों के अभिभावकों को भी 2-2 की संख्या में बुलाया जाएगा। उन्हें बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। शिक्षकों को रोजाना 5-5 बच्चों से फोन पर बात करना होगा। महानिदेशक ने लिखा है कि कोविड-19 के पुन: प्रसार के कारण विद्यालय स्तर पर पठन-पाठन की स्थिति बाधित हो रही है। ऐसे में सभी बच्चों तक पहुंच बनाने के लिए मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला का तृतीय चरण प्रारंभ किया जा रहा है।
पढ़ाई के लिए होंगे यह काम
-- प्रत्येक कक्षा और विषय के लिए मासिक पंचांग के अनुसार शैक्षणिक सामग्री साझा की जाएगी।
--विभाग की ओर से प्रेषित कक्षावार, विषयवार शैक्षिक सामग्री, कंटेंट अभिभावकों के व्हाट्सएप पर शेयर किए जाएंगे।
-- प्रत्येक शिक्षक प्रतिदिन अपनी कक्षा के न्यूनतम दो बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय बुलाकर बच्चों की पढ़ाई के बारे में चर्चा करेंगे। अभ्यास कार्य की जांच करेंगे तथा बच्चों को गृह कार्य देंगे
--प्रत्येक दिन कक्षाध्यापक अपनी कक्षा के न्यूनतम 5 बच्चों से दूरभाष पर वार्ता करेंगे। घर पर चल रही पढ़ाई की समीक्षा करेंगे। उनकी पढ़ाई से संबंधित समस्याओं का निराकरण करेंगे।
-- प्रतिदिन अभिभावकों व बच्चों से किस विषय पर वार्ता करनी है , उसकी कार्ययोजना पूर्व में ही शिक्षक डायरी में तिथि वार अंकित की जायेगी ।
--दूरदर्शन पर प्रसारित ई-कंटेंट को देखने के लिए बच्चों को प्रेरित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।